गौतमबुद्धनगर पुलिस अधिकारियों की स्कूली बच्चों की सुरक्षा को लेकर प्रिंसिपल व प्रबंधन के साथ अहम बैठक
1 min read-विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस अधिकारियों द्वारा स्कूलों के प्रधानाचार्यों व प्रबंधको के साथ की गई वार्ता।
-सुरक्षा व्यवस्था सम्बन्धित मांगे सुझाव
गौतमबुद्धनगर, 27 अक्टूबर।
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर के निर्देशानुसार डीसीपी नोएडा राजेश एस. व एडीसीपी नोएडा रणविजय सिंह द्वारा इंदिरा गांधी कला केन्द्र, सेक्टर-06 में स्कूलों की सुरक्षा के दृष्टिगत नोएडा जोन के स्कूलों के प्रिंसिपल व प्रबंधकों के साथ मीटिंग आयोजित की गई। मीटिंग के दौरान पुलिस अधिकारियों द्वारा नोएडा के स्कूलों के प्रिंसिपल व प्रबंधको के साथ वार्ता की गई व उन्हे स्कूली बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गये। इस दौरान पुलिस अधिकारियों द्वारा वहां उपस्थित सभी प्रिंसिपल व प्रबंधको से उनकी समस्याओं को भी सुना गया व जल्द उनके निस्तारण का आश्वासन भी दिया गया। पुलिस अधिकारियों द्वारा स्कूलों के प्रिंसिपल व प्रबंधको से शासन द्वारा जारी कोविड गाइडलाइन्स का पालन करने, किसी भी जरूरत के समय पुलिस हेल्पलाइन नंबर का प्रयोग करने एवं छात्र-छात्राओं को महिला सुरक्षा हेल्पलाइन(1090), चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर(1098), डायल 112 के बारे में जागरूक करने के लिए भी कहा गया जिससे किसी भी आपात की स्थिति में तत्काल पुलिस से सम्पर्क कर मदद ली जा सके। डीसीपी नोएडा द्वारा स्कूलों की सुरक्षा के दृष्टिगत स्कूलों के आस-पास पुलिस गश्त बढाने के लिए भी संबंधित पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
इस मौके पर मीटिंग के दौरान नोएडा जोन के स्कूलों के प्रिंसिपल व प्रबंधकों के साथ-साथ नोएडा जोन के सभी एसीपी भी उपस्थित रहे।
3,501 total views, 2 views today