नोएडा खबर

खबर सच के साथ

नोएडा में जल संकट बढा, चिंतित फोनरवा ने नोएडा की सीईओ रितु माहेश्वरी से की चर्चा, आपात कदम उठाएं

1 min read

नोएडा, 28 अक्टूबर।
फोनरवा के प्रतिनिधिमंडल ने नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालिका अधिकारी श्रीमती रितु माहेश्वरी के साथ नोएडा में जल व अन्य समस्याओं के समाधान के लिए बैठक की और उनको आरडब्ल्यूए की समस्याओं से संबधित ज्ञापन भी दिया। इस अवसर पर श्रीमती नेहा शर्मा अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी भी उपस्थित थी। वार्ता के दौरान फोनरवा अध्यक्ष श्री योगेंद्र शर्मा ने कहा कि गंगा नहर की वार्षिक सफाई हर साल मानसून के मौसम के बाद होती है, जो एक आवश्यकता भी है। परंतु सफाई के दौरान नोएडा प्राधिकरण के पास पानी की आपूर्ति के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं है जिससे निवासियों को पर्याप्त जल आपूर्ति नही हो पाती है। गंगा जल नहर की सफाई के दौरान यहां के निवासियों को सामान्य रूप से जल की आपूर्ति होती रहे इसके लिए हमारा सुझाव है कि नोएडा प्राधिकरण कम से कम एक महीने के लिए पानी के भंडारण के लिए उपयुक्त बैराज/जलाशय का निर्माण करें। महासचिव के के जैन ने कहा कि गंगा जल की निर्भरता कम करने के लिए जरूरी है कि हम पुराने खराब रेनीवेल व ट्यूबवेल्स को ठीक करवाएं और जहां पर पानी की सप्लाई कम हो जाती है वहां पर नए ट्यूबवेल्स का निर्माण किया जाए।जल संरक्षण की योजना के अंतर्गत बड़े पार्क, बरात घर तथा अन्य उपयुक्त स्थानों पर वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम की व्यवस्था होनी चाहिए जिससे जमीन में अधिक से अधिक पानी रिचार्ज हो सके इससे ग्राउंड वाटर लेवल में भी सुधार होगा और बरसात के दौरान पानी सड़कों ब सीवर में भी नहीं भरेगा। श्रीमती रितु माहेश्वरी ने बताया के नोएडा प्राधिकरण शहर में पीने के पानी की शुद्धता व मात्रा को बढ़ाने का हर संभव प्रयास कर रहा हैं उन्होंने कहा कि नोएडा प्राधिकरण के पास 11 रेनीवेल हैं परंतु लगातार गिरते भूजल स्तर गिरने के कारण पूरी क्षमता से काम नहीं कर रहे हैं । उनको ठीक करने का कार्य चल रहा है । उन्होंने यह भी बताया कि 65 खराब ट्यूबवेल को ठीक किया गया है जो कि पूरी तरह से कार्य कर रहे हैं इसके अलावा बाकी खराब ट्यूबवेल को भी ठीक करने का कार्य चल रहा है। इसके अलावा सेक्टर 123 में 80 और सेक्टर 168 में 100 एमएलडी क्षमता के दो एसटीपी और तैयार किए जा रहे हैं इसके बाद सेक्टर 123 एसटीपी की क्षमता 115 एमएलडी को सेक्टर 168 की क्षमता 150 एमएलडी हो जाएगी यानि चारों एसटीपी प्लांट से कुल 411 एमएलडी पानी शोधित किया जा सकगा इससे जल स्तर में सुधार होगा। इस अवसर फोनरवा अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा, महासचिव के के जैन, कोषाध्यक्ष अशोक मिश्रा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओपी यादव राजीव गर्ग जेपी उप्पल गोविंद शर्मा टी सी गौड़ आदि पदाधिकारी उपस्थित थे। नोएडा के कई अपार्टमेंट में भी जल संकट बढ़ गया है। खास तौर पर ऐसे नागरिकों के सामने समस्या है जहां एओए का गठन नही हुआ और बिल्डर कोई कदम नही उठा रहे हैं। बुधवार को कई सेक्टरव में पानी की सप्लाई नही हुई। नोएडा प्राधिकरण ने भी तीन घण्टे की जगह दो घण्टे पानी देना शुरू किया है वह भी प्रेशर ना होने के कारण पर्याप्त नही मिल रहा है। सेक्टर 78 में जेनिथ एक्सप्रेस टावर में यह गम्भीर मुद्दा नागरिकों ने उठाया है।

 2,313 total views,  2 views today

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.