नोएडा प्राधिकरण ने 4 बिल्डर अपार्टमेंट में 26 अवैध दुकाने तोड़ी, दुकानदारों के समर्थन में कांग्रेस नेता पहुंचे, कहा, न्याय दिलाएंगे
1 min read
नोएडा, 28 अक्टूबर।
नोएडा में बिल्डर अपार्टमेंट में अवैध रूप से बनी दुकानों को तोड़ने के मामले में राजनीति गरमा गई है एक तरफ नागरिकों ने इन्हें हटाने की मुहिम चलाई हुई है और उसी का परिणाम है कि नोएडा प्राधिकरण ने बुधवार को चार अलग-अलग अपार्टमेंट में जाकर 26 दुकानों को ध्वस्त किया है इसके बाद नोएडा शहर महानगर कांग्रेस कमेटी ने मौके पर पहुंचकर दुकानदारों के समर्थन में दीया और नोएडा प्राधिकरण की नीति के खिलाफ प्रदर्शन भी किया उधर नोएडा प्राधिकरण ने स्पष्ट किया है कि बिल्डरों के परिसर में अवैध रूप से बनी वस्तुओं को ध्वस्त किया जाएगा वोडाफोन के दस्ते ने बुधवार की सुबह सेक्टर 75 सेक्टर 119 और सेक्टर 121 में बनी अवैध दुकानों को गिरा दिया इस कार्रवाई के बाद दुकानदारों ने नोएडा महानगर कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं से संपर्क किया। सेक्टर 121 अजनारा सॉसाययटी में सुबह सुबह पीड़ितों को न्याय दिलाने कांग्रेस महानगर अध्यक्ष रामकुमार तंवर, अनिल यादव,फिरे नागर,ललित अवाना अभिषेक जैन,गौरव खंडेलवाल अनुपम ओबेरय,अन्य कांग्रेसी पहुंचे। उन्होंने दुकानदारों की बातें सुनी और प्राधिकरण की कार्रवाई पर आपत्ति जताई। उधर नोएडा प्राधिकरण ने सेक्टर 75, 119 व 121 में कुल 26 दुकानों को तोड़ने के बाद विज्ञप्ति जारी कर बताया कि उन्हें नागरिकों की लम्बे समय से शिकायत मिल रही थी। इसी आधार पर कार्रवाई की गई है।
6,596 total views, 2 views today