नोएडा खबर

खबर सच के साथ

नोएडा आपके द्वार में अट्टा गांव के लोगों ने निजी स्कूलों में 30 प्रतिशत आरक्षण मांगा, मुख्य द्वार भी बनाएं

1 min read

“नौएडा आपके द्वार” कार्यक्रम के माध्यम से ग्राम अट्टा के निरीक्षण के सम्बन्ध में

मुख्य कार्यपालक अधिकारी, नौएडा के निर्देशानुसार नौएडा प्राधिकरण द्वारा सैक्टर / ग्रामों के उत्थान हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान “नौएडा आपके द्वार” कार्यक्रम को नौएडा के सैक्टरवासियों / ग्रामवासियों द्वारा अत्यन्त पसन्द किया जा रहा है। इसी क्रम में आज दिनांक 28.10.2021 को नौएडा प्राधिकरण के महाप्रबन्धक (सिविल) द्वारा ग्राम अट्टा का निरीक्षण किया गया। “नौएडा आपके द्वार” के द्वितीय चरण में ग्राम अट्टा का तृतीय बार निरीक्षण महाप्रबन्धक (सिविल) द्वारा किया गया है।

निरीक्षण के दौरान महाप्रबन्धक (सिविल) के साथ उप महाप्रबन्धक (जल) तथा सम्बन्धित वर्क सर्किल, विद्युत / यांत्रिक खण्ड एवं जल खण्ड के वरिष्ठ प्रबन्धक एवं परियोजना अभियन्ता (जनस्वास्थ्य) भी उपस्थित थे। साथ ही अध्यक्ष, ग्राम विकास समिति अट्टा एवं ग्राम अट्टा के विभिन्न निवासीगण भी निरीक्षण के दौरान उपस्थित थे।

निरीक्षण के दौरान प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया है कि ग्राम अट्टा में सिविल एवं विद्युत कार्यों से सम्बन्धित कुल धनराशि रु0 17.22 लाख के 02 कार्य पूर्ण कराये गये हैं, सिविल जल एवं विद्यत कार्यों से सम्बन्धित कुल धनराशि रू0 21386 लाख के 06 कार्य प्रगतिरत हैं तथा जल एवं सिविल कार्यों से सम्बन्धित कुल धनराशि रू0 205.54 लाख के 03 कार्य प्रस्तावित हैं। मै० टाटा द्वारा ग्राम अट्टा में 93 एल0ई०डी० लाईट तथा मै0 ई०ई०एस०एल० द्वारा 16 एल0ई०डी० लाईट, कुल 109 एल0ई०डी० लाईटें स्थापित की गई है। इसके अतिरिक्त 01 नग हाईमास्ट लाईट भी। स्थापित की गई हैं, जोकि शत-प्रतिशत ऊर्जीकृत हैं जिनसे ग्राम रात्रि के समय ऊर्जावान हो रहा है।

उल्लेखनीय है कि अध्यक्ष, ग्राम विकास समिति अट्टा एवं ग्रामवासियों द्वारा नौएडा प्राधिकरण द्वारा कराये जा रहे कार्यों पर प्रसन्नता व्यक्त की गई तथा प्राधिकरण के सिविल, जल एवं जन स्वास्थ्य विभाग के कार्यों हेतु ग्रामवासियों द्वारा भरपूर प्रशंसा की गई।

अध्यक्ष, ग्राम विकास समिति अट्टा एवं ग्रामवासियों द्वारा प्राधिकरण द्वारा सैक्टर के विकास हेतु कराये गये कार्यों की प्रशंसा के साथ-साथ कुछ नई मागें भी की गई, जिनका विवरण निम्नवत है:

जल-सीवर सम्बन्धी मांग

1. विनायक हॉस्पिटल से लेकर एफ-43 तक 450mm की नई सीवर लाइन डाली जाये।

2. विनायक हॉस्पिटल से लेकर बारातघर तक एवं गाव में पुरानी पानी की लाईन के स्थान पर नई पानी की लाईन डाली जाये।

3. ग्राम अट्टा मार्केट मेन रोड पर गली संख्या 2 और 3 के बीच सीवर लाईन डाली जाये।

वि० / याँ० सम्बन्धी मांग

1. ग्राम अट्ठा की गली संख्या-1 से 12 में बिजली की लाईन एवं पोल बदले जाये।

2. मंदिर के पास बड़ी लाईट लगायी जाये।

3. ग्राम अट्टा मार्केट में नई स्ट्रीट लाईट का विस्तार किया जाये।

जनस्वास्थ्य सम्बन्धी मांग

1. स्वास्थ्य व सफाई कर्मियों को रिक्शा व सफाई सम्बन्धित सामान की व्यवस्था करायी जाये।

2. गांव में सफाई कर्मचारियों की संख्या बढाई जाये।

3. घरों से कूड़ा उठाने वाली गाड़ियों की संख्या बढ़ाई जाये।

4. गांव में बढ़ते मच्छरों की संख्या को लेकर पार्किंग अभियान चलाया जाये।

संस्थागत विभाग सम्बन्धी मांग

1. नौएडा के प्राईवेट स्कूलों में बच्चों के एडमिशन में 30 प्रतिशत का कोटा दिया जाये।

कार्मिक विभाग सम्बन्धी मांग

1. ग्राम अट्टा के बेरोजगार युवाओं को रोजगार की व्यवस्था करायी जाये।

वाणिज्यिक विभाग सम्बन्धी मांग

1. वी०डी०एस० योजना के तहत कॉमर्शियल भखण्ड दिए जायें।

अवस्थापना विभाग सम्बन्धी मांग

1. मुख्य रास्तों पर जहां-जहां गैस पाईपलाईन जा है वहां गैस पाईपलाईन डाली जाये।

सिविल सम्बन्धी मांग

1. ग्राम अट्टा की गली संख्या- 1 से 12 में सी०सी० रोड बनायी जाये।

2. ग्राम अट्टा की गली संख्या – 11 ई-275 के पास टूटे हुए जालों को बदला जाये।

3. मेन दादरी रोड पर और विनायक हॉस्पिटल के पास ग्राम अट्टा नाम से बड़े बोर्ड लगाये जाये।

4. ग्राम अट्टा पीर से लेकर कैंब्रिज स्कूल तक पार्किंग की व्यवस्था की जाये।

5. ग्राम में प्रवेश करने वाली रोड निकट विनायक हॉस्पिटल की रोड को दोबारा बनाया जाये।

6. गांव के प्राईमरी पाठशाला -2 की बिल्डिंग का पूर्ण निर्माण कराया जाये।

7. ग्राम अट्टा की नाली को दोबारा बनाया जाये तथा उसको ढका जाये।

8. बारातघर गांव की आबादी के हिसाब से काफी छोटा है, तीन मंजिल बनाया जाये।

9. गांव की गाडियों के लिए फ्री कार पार्किंग की व्यवस्था की जाये।

10. बच्चों को पढ़ने के लिए लाइब्रेरी की स्थापना करायी जाये।

11. सभी मकानों को नंबरिंग से पहचान दिलायी जाये।

12. गांव के नाम का मुख्य द्वार बनाया जाये।

13. गांव के नजदीक कैंब्रिज स्कूल के मैदान को गांव के बच्चों के खेलने के लिए खोला जाये।

उद्यान सम्बन्धी मांग

1. प्राइमरी पाठशाला – 2 के पार्क में माली की ड्यूटी पार्क के रखरखाव के लिए लगायी जाये।

2. गांव के बच्चों को खेलने के लिए सैक्टर-27 स्थित ई, एफ-ब्लॉक के पार्क को गांव के लिए खोला जाये ।

3. स्कूल, बारातघर, मंदिर और सागर जी के घर के बाहर के पेड़ों की छटाई करायी जाये।

4. ओपन जिम लगवायी जाये।

ग्राम अट्टा के निरीक्षण के दौरान कुल 31 मांगें प्राप्त हुई, जिनका संक्षिप्त विवरण निम्नानुसार

1. जल / सीवर से – 3 मांग

2. वि / याँ (खण्ड-द्वितीय) से – 3 मांग

3. जनस्वास्थ्य से – 4 मांग

4. संस्थागत विभाग से – 1 मांग

6. कार्मिक विभाग से – 1 मांग

7. वाणिज्यिक विभाग से – 1 मांग

8. अवस्थापना विभाग से – 1 मांग

9. सिविल (व०स० – द्वितीय) से – 13 मांग

10. उद्यान से – 4 मांग

कुल प्राप्त मांग 31

महाप्रबन्धक (सिविल) की उपस्थिति में नियमित रूप से निरीक्षण किये जाने के फलस्वरूप ग्राम / सैक्टरों से शिकायतों में कमी आयी हैं, जिसका मुख्य कारण यह है कि प्राधिकरण के कर्मचारी एवं अधिकारी सैक्टर / ग्राम में उपस्थित होकर सैक्टरों / ग्रामों की समस्याओं का निराकरण करा रहे हैं, जिससे सैक्टर / ग्रामवासियों को अत्यन्त सुविधा मिल रही है तथा सैक्टर / ग्रामवासी काफी प्रसन्न हैं।

 3,964 total views,  2 views today

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.