ग्रेटर नोएडा में देर रात 130 मीटर रोड़ पर स्कॉर्पियो सवार हिस्ट्रीशीटर की हत्या, शव सड़क किनारे मिला
1 min readग्रेटर नोएडा वेस्ट, 30 अक्टूबर।
थाना बिसरख क्षेत्र के अन्तर्गत शुक्रवार रात्रि 10 बजे के करीब 130 मीटर रोड पर एक स्कार्पियो कार सवार युवक का शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई। जिस पर तत्काल उच्चाधिकारीगण, डीसीपी सेन्ट्रल नोएडा, एसीपी सेन्ट्रल नोएडा द्वितीय व थाना प्रभारी बिसरख एवं फोरेंसिक टीम मौके पर पहॅुचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया गया।
पुलिस मीडिया सेल के अनुसार पूछताछ में जानकारी हुई है कि मृतक मनजीत निवासी अंतरिक्ष अंपार्टमेन्ट सेक्टर 78 मूल निवासी खेडा धर्मपुरा थाना बादलपुर का निवासी है। मृतक एक हिस्ट्रीशिटर है जिस पर लूट, हत्या व डकैती जैसे जघन्य अपराधों में अभियोग पंजीकृत है। मृतक की एक पत्नी गांव में रहती है एवं दूसरी पत्नी साथ में रहती है। मृतक गाडी के अन्दर बैठा हुआ था, शराब का एक गिलास मृतक के पास में मिला है और एक बगल वाली सीट पर मिला व कुछ खाने का सामान एवं शराब भी गाडी के अन्दर से मिली है। प्रथम दृष्टया प्रतीत हो रहा है कि गाडी के अन्दर 02 लोग थे। घटना के सभी पहलुओं पर गहनता से जांच की जा रही है, जल्द ही घटना का अनावरण किया जायेगा। अन्य आवश्यक कार्यवाही प्रचलित है।
2,704 total views, 4 views today