काम से निकालने पर डेरी की 28 गाय और 26 बछिया को जहरीला पदार्थ खिलाकर मार डाला, आरोपी युवक गिरफ्तार
1 min readगौतमबुद्धनगर, 30 अक्टूबर।
थाना सूरजपुर पुलिस द्वारा 28 गाय व 26 बछिया को जहरीला पदार्थ खिलाकर हत्या करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है। लगभग एक सप्ताह पहले उक्त युवक ने इस घटना को अंजाम दिया था। पुलिस पूछताछ में पता चला कि उसे डेरी से हटा दिया गया था। इसका बदला लेने के लिए अभियुक्त ने गायों को जहरीला पदार्थ खिलाकर उनकी हत्या कर दी।
पुलिस मीडिया सेल से मिली जानकारी के अनुसार थाना सूरजपुर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 877/21 धारा 429 भादवि व 3/11 पशु क्रुरता अधि0 व 3/8 गौ0 हत्या निवारण अधि0 में वांछित अभियुक्त धर्मेन्द्र पुत्र गिरीराज निवासी ग्राम खोदना खुर्द, थाना सूरजपुर, गौतमबुद्धनगर को थाना क्षेत्र के तिलपता गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त की निशादेही पर दिनांक 22/10/2021 को घटना में प्रयुक्त 01 कीटनाशक दवाई DICHLORVOS 76 % EC NUVAN INSECTICIDE की डिब्बी बरामद की गयी है।
घटना का विवरण-
अभियुक्त वादी के यहां डेरी पर कार्य करता था वादी द्वारा अभियुक्त को काम से निकाल दिया गया था इस बात का बदला लेने के लिए अभियुक्त द्वारा दिनांक 22.10.2021 को वादी ओमवीर सिंह पुत्र जगदीश सिंह निवासी ग्राम खोदना खुर्द, ग्रेटर नोएडा थाना सुरजपुर, गौतमबुद्धनगर की 28 गाय व 26 बछिया को ग्राम खोदना खुर्द मे जहरीला पदार्थ खिलाकर हत्या कर दी गई थी।
अभियुक्त का विवरण-
धर्मेन्द्र पुत्र गिरीराज निवासी ग्राम खोदना खुर्द, थाना सूरजपुर, गौतमबुद्धनगर।
पंजीकृत अभियोग का विवरण-
मु0अ0सं0 877/21 धारा 429 भादवि व 3/11 पशु क्रुरता अधि0 व 3/8 गौ0 हत्या निवारण अधि0 थाना सूरजपुर गौतमबुद्धनगर।
बरामदगी का विवरण-
घटना में प्रयुक्त 01 कीटनाशक दवाई DICHLORVOS 76 % EC NUVAN INSECTICIDE
3,747 total views, 2 views today