दादरी से एक साल पहले लापता बालक गाजियाबाद के बाल गृह में मिला, काउंसिलिंग में हुई पहचान
1 min readगौतमबुद्ध नगर, 30 अक्टूबर।
कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस की एएचटीयू टीम द्वारा लगातार गुमशुदा बच्चों को उनके परिजनों से मिलाने का कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में आज दिनांक 30.10.2021 को थाना एएचटीयू टीम द्वारा थाना दादरी पर पंजीकृत मु0अ0सं0 686/20 धारा 363 भादवि मे गुमशुदा/अपह्त बालक की तलाश हेतु घरौंदा बाल गृह, ए-328, गोविंदपुरम, गाजियाबाद पर जाकर बच्चों की काउंसलिंग की गयी तो वहां काउंसलिंग के दौरान एक बालक की शक्ल गुमशुदा/अपह्रत बालक से मिलती जुलती पाई गयी। गुमशुदा/अपह्त बालक से बातचीत कर व बाल गृह मे मौजूद रजिस्टर का अवलोकन कर जानकारी की गई तो बालक का सम्बन्ध उपरोक्त मु0अ0सं0 686/20 धारा 363 भादवि थाना दादरी गौतमबुद्धनगर से होना पाया गया। पूछताछ के दौरान बालक द्वारा अपना नाम व माता-पिता का नाम बताया गया। उक्त संबंध में तलाश गस्ती से मिलान किया गया तो यह बालक उपरोक्त मुकदमे से सम्बन्धित पाया गया। यह बालक दिनांक 09-10-2020 को गुम हो गया था। एएचटीयू टीम द्वारा बालक के पिता से फोन द्वारा सम्पर्क किया गया तथा वाट्सएप्प पर बालक का फ़ोटो भेजा गया तो उनके द्वारा बालक को पहचान लिया गया और बताया गया कि यही मेरा बेटा है जो करीब एक साल पहले दिनांक 09-10-2020 को दादरी क्षेत्र से गुम हो गया था। बालक के पिता को सूचना दी गई जो शैल्टर होम पर आये तथा उनको बालक से मिलवाया गया। इसके उपरांत सीडब्लूसी के समक्ष पेश कर बालक को उसके पिता के सुपुर्द किया गया। एएचटीयू टीम द्वारा किये गये इस सराहनीय कार्य के लिए बालक के परिजनों द्वारा गौतमबुद्धनगर पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।
4,493 total views, 2 views today