भाजयुमो नोएडा महानगर के 8 मंडलों में आयोजित किया युवा संवाद कार्यक्रम, अंजलि चौहान मुख्य अतिथि रही
1 min read
नोएडा, 1 नवम्बर।
भारतीय जनता युवा मोर्चा नोएडा महानगर ने युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष रामनिवास यादव के नेतृत्व में एवं मुख्य अतिथि युवा मोर्चा प्रदेश मंत्री सुश्री अंजलि चौहान की उपस्थिति में जिले के आठों मंडल अध्यक्षों द्वारा सभी मंडलों में युवा संवाद कार्यक्रम आयोजित किया॥ युवाओं को अपने संबोधन में अंजलि चौहान ने बताया कि भारत विश्व का सबसे युवा राष्ट्र है। भारत की 65% आबादी युवा है और भारत के युवाओं में संपूर्ण विश्व का नेतृत्व करने का सामर्थ्य है इसलिए हमारे प्रधानमंत्री ने युवाओं को ध्यान में रखते हुए अनेकों योजनाएं आरम्भ की हैं जिसमें स्किल इंडिया, स्टार्टअप इंडिया, डिजिटल इंडिया, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना प्रमुख हैं। भारत के युवाओं में आत्मनिर्भर बनने की भावना ही राष्ट्र की प्रगति में सहायक सिद्ध होगी इसके माध्यम से युवा ना सिर्फ अपना अपितु अपने साथ अनेकों लोगों की आजीविका का प्रबंध करने में सफल होंगे, राष्ट्र के पुनर्निर्माण में युवाओं की अहम भूमिका है इसीलिए देश की राजनीति में भी युवाओं को बढ़-चढ़कर सहभाग करना चाहिए और अपने कार्य क्षेत्र में रहकर भी देश की प्रगति हवन में अपनी एक छोटी आहुति देने का कार्य युवाओं को करना चाहिए॥ अंजलि चौहान ने आगामी विधानसभा चुनावों के लिए युवाओं से आवाहन करते हुए कहा कि, “तुम युवा हो, कॉल को भी कॉल से दिखते रहे हो, अपने रक्त से इस देश का इतिहास लिखते रहे हो” उन्होंने युवाओं को सशक्त एवं समृद्ध राष्ट्र निर्माण के लिए 2022 के चुनाव में मोदी जी एवं योगी जी को पुनः विजयी बनाने का वृत दिलाया।
युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष रामनिवास यादव ने युवाओं से मोदी जी एवं योगी जी की सभी जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने तथा उन योजनाओं का लाभ पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे यह सुनिश्चित करने का भी आग्रह किया, उन्होंने युवाओं को 2022 विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को उत्तर प्रदेश में 350 से अधिक सीटों से विजयी बनाने का संकल्प दिलाया॥ रामनिवास यादव ने कहा कि यह युवा संवाद कार्यक्रम देश के प्रधान सेवक माननीय नरेंद्र मोदी जी एवं माननीय मुख्यमंत्री जी के कुशल मार्गदर्शन में चल रहा है,प्रदेश की लोकप्रिय सरकार को उत्तरप्रदेश को जंगलराज से निकालकर सर्वोत्तम प्रदेश बनाने की परिश्रम व पहल के लिए धन्यवाद॥ नोएडा महानगर में मा. मुख्यमंत्री जीं ने गुंडाराज ओर अराजकता को समाप्त कर क़ानून-राज्य , राम-राज्य स्थापित करने का काम किया है । उत्तर प्रदेश को दंगा मुक्त और पलायन युक्त किया है । टोक्यो ओलम्पिक में गये युवा खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने के लिए देश के प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्रमोदी जी ने चीयर फॉर इंडिया अभियान की शुरुआत कर देश भर में भारतीय जनता युवा मोर्चा ने भाजयुमो राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री तेजस्वी सूर्या जी के नेतृत्व में उत्तरप्रदेश भाजयुमो के अध्यक्ष आदरणीय श्री प्रांशु दत्त दिवेदी जी के नेतृत्व में व पश्चिम उत्तरप्रदेश भाजयुमो के अध्यक्ष आदरणीय श्री सुखविंदर सोम जी के नेतृत्व खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन हेतु एक चैलेंजिंग अभियान लिया जिसमें नोएडा महानगर बहुत अच्छे स्थान पर रहा॥ कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष पंकज झा, कल्लू सिंह, मंडल महामंत्री अजीत पाण्डेय, मांगेराम ,युवा मोर्चा जिला महामंत्री अनुज प्रधान , मोहित शर्मा जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र जोगी, नवीन मिश्रा, जिला मंत्री रितेश वर्मा, तुषार गोयल, प्रवीण चौहान, नीरज चौहान, सत्यम सिंह , प्रशांत शर्मा जिला मीडिया प्रभारी अर्पित मिश्रा, कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती साधना शर्मा, दीपांशु यादव, श्रवण गौतम, गौरव यादव तथा मंडल अध्यक्ष आकाश शर्मा,सूर्या शर्मा, अंकुश चौधरी, राहुल शर्मा, विपिन भाटी, विपिन प्रधान ,कपिल धारीवाल, मोनू जोगी मंडल महामंत्री वरुण यादव, अंकित अवाना, रोहित पंडित, सुशील कुमार वैश्य,लोकेश सिंह, कपिल प्रधान उपस्थित रहे।
11,321 total views, 2 views today