नोएडा खबर

खबर सच के साथ

नोएडा पुलिस ने सॉल्वर गैंग के 10 सदस्य गिरफ्तार किए, पूर्व फौजी निकला सरगना, 9 लाख 15 हजार बरामद, 30 लाख से 50 लाख तक वसूलते थे

1 min read

 

-थाना सेक्टर 58 पुलिस द्वारा सॉल्वर गैंग/ पेपर आउट कराने वाले रैकेट/धोखाधडी कर फर्जी तरीके से परीक्षा दिलाने वाले गैंग के 10 सदस्य गिरफ्तार,

-कब्जे से नकद 9,15,000/- रूपये, दो चैक दो-दो लाख रूपये के (यस बैंक ), एक कार बलेनो रजि0 न0 आरजे-45सीके-2096, एक कार स्विफ्ट डिजायर रजि0 न0 आरजे-32सीए-7416, 14 मोबाईल फोन भिन्न-भिन्न कम्पनी के, 28 एडमिट कार्ड (विभिन्न परीक्षा से सम्बन्धित)

नोएडा, 1 नवम्बर।

गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट के अंतर्गत थाना सेक्टर-58 नोएडा की पुलिस द्वारा सोमवार को सॉल्वर गैंग/ पेपर आउट कराने वाला रैकेट/धोखाधडी कर फर्जी तरीके से परीक्षा दिलाने वाले गैंग के 10 सदस्य को गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से कुल 9,15,000/- व दो-दो लाख रूपये के दो चैक, 02 चार पहिया वाहन (स्विफ्ट डिजायर, बलेनो) व 28 एडमिट कार्ड भिन्न- भिन्न परीक्षा के व प्रेस विज्ञप्ति उ0प्र0 उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग बरामद हुये है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम को पुलिस उपायुक्त नोएडा द्वारा 25 हजार रूपये के पुरूस्कार से पुरूस्कृत किया गया है।
कैसे गैंग करता था काम, कैसे पुलिस ने दबोचा

पुलिस मीडिया सेल से मिली जानकारी के अनुसार एक नवम्बर को हरियाणा स्टाफ सलेक्शन कमीशन द्वारा आयोजित कस्टेबल जी0डी0 की भर्ती की परीक्षा विभिन्न सेन्टरो पर करायी जाना प्रस्तावित था, सैक्टर-58 थाना पुलिस द्वारा सूचना प्राप्त होने के उपरांत सॉल्वर गैंग के 10 अभियुक्तो को त्रिफला पार्क के पास नोएडा से गिरफ्तार किया गया।

पुलिस के अनुसार सोमवार को हरियाणा स्टाफ सलेक्शन कमीशन द्वारा आयोजित कस्टेबल जी0डी0 की भर्ती की परीक्षा का पेपर आउट कराने के लिये अभियुक्त इकट्ठा हुये थे। अभियुक्तों से पूछताछ में ज्ञात हुआ कि ये लोग अन्तर्राज्यीय सॉल्वर गैंग व पेपर आउट कराने वाले रैकेट के सक्रिय सदस्य है इनका नेटवर्क हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बंगाल, बिहार मे फैला है। ये लोग गलभग 2.5 साल से विभिन्न राज्यो विभिन्न परीक्षाओ के पेपर आउट कराते रहे है तथा अभ्यिार्थी के स्थान पर दूसरे व्यक्ति को बैठाकर फर्जी दस्तावेज तैयार कर परीक्षा दिलवाते है। ये लोग परीक्षा मे पास कराने व नौकरी दिलाने के नाम पर भोले भाले लोगो से धोखाधडी कर मोटी रकम वसूलते है। ये लोग अलग-अलग परीक्षा के पेपर आउट कराने के एवज में एसएससी की मल्टीटास्किंग नान टैक्नीकल स्टाफ परीक्षा के 35 लाख रूपये व राजस्थान राज्य विद्युत प्रशासन निगम लि0 के 30 लाख रूपये, NATIONAL ELIGIBILITY CUM ENTRANCE TEST (UG)के 30 लाख रूपये, इंडियन कोस्ट गार्ड डायरेक्ट रिक्रूटमेन्ट के 25 लाख रूपये, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड सीधी परीक्षा के 35-40 लाख रूपये, हरियाणा स्टाफ सलेक्शन कमीशन के 40 लाख रूपये व राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन के 50 लाख रूपये लेते थे। आज दिनांक 01.11.2021 को हरियाणा पुलिस कांस्टेबल का पेपर है, जिसमे दीपक के स्थान पर दूसरे व्यक्ति को बैठाने की तैयारी है, जिसके लिये इनके द्वारा दीपक के एडमिट कार्ड पर उसका फोटो भी लगाया है, और इनके चैट सेम्पल पेपर भी प्राप्त हुआ है, जो इनके द्वारा एक दूसरे को भेजा गया था, अभियुक्तो से विभिन्न परीक्षाओ से सम्बन्धित 28 कुल एडमिट कार्ड (1. एस एस सी की मल्टीटास्किंग नान टैक्नीकल स्टाफ परीक्षा -2020 के 11 प्रवेश पत्र 2. राजस्थान राज्य विद्युत प्रशासन निगम लि0 के 1 प्रवेश पत्र 3. NATIONAL ELIGIBILITY CUM ENTRANCE TEST (UG) के 1 प्रवेश पत्र 4. इंडियन कोस्ट गार्ड डायरेक्ट रिक्रूटमेन्ट के 1 प्रवेश पत्र 5. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड सीधी परीक्षा 2021 के 2 प्रवेश पत्र 6. जूनियर असिस्टेन्ट के 1 प्रवेश पत्र 7. हरियाणा स्टाफ सलेक्शन कमीशन के 10 प्रवेश पत्र, 8. राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन के 01 प्रवेश पत्र) बरामद हुये है। सतनाम, सुनील, विकास शर्मा, महीपाल व जितेन्द्र यादव ने बताया कि ये सब हरियाणा पुलिस का दिनांक 01.11.2021 को होने वाले पेपर आउट कराने वाले थे। पेपर आउट की कॉपी इन्हे उमेश, अभिनव, वीरेन्द्र यादव, लायक और लाखन से लेनी थी। जिसके लिये उन्हे 40 लाख रूपये देने थे जिनमे इनके द्वारा उन्हे अभी कुछ देर पहले 04 लाख रूपये दिये और जो इनसे 05 लाख 15 हजार व दो-दो लाख रूपये के दो चैक बरामद हुए वह भी ये लोग पेपर लेने के बाद इनको देना था और बाकी रूपये परीक्षा के बाद देना तय था। अभियुक्तगण सुनील, सतनाम, व लाखन आर्मी से रिटायर्ड फौजी है, सुनील व सतनाम ने बताया कि पेपर आउट काराने/सॉल्वर के लिये ये लोग लाखन से सम्पर्क करते थे। लाखन ही उमेश तातवार व अभिनव, लायक, विरेन्द्र यादव से हरियाणा पुलिस का पेपर आउट कराकर लेना था लेकिन पेपर प्राप्त पहले ही इन्हे पुलिस द्वारा पकड लिया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तो का विवरण-
1.उमेश कुमार तातवार पुत्र उमाशंकर तातवार ग्राम व पोस्ट विलाहुटी थाना शाहपुर जिला भोजपुर बिहार (पेपर आउट करवाने वाला)
2.लाखन सिह पुत्र सुरजन सिंह नि0 हासपुर खुर्द थाना खैरथल जिला अलवर राजस्थान (दोनो गैंग का मिडीयेटर)
3.अभिनव कुमार पुत्र राम अधार नि0 नगर पंचायत मुण्डेरा बाजार वार्ड नं-2 थाना चौरा चौरी गोरखपुर (पेपर आउट करवाने वाला)
4.विरेन्द्र यादव पुत्र बसन्त यादव निवासी गाँव डोकन तहसील नीमका थाना नीमका जिला सीकर राजस्थान (पेपर आउट करवाने वाला)
5.लायक पुत्र कैलाशचन्द्र निवासी बडा बांस मौहल्ला कोट पुतली आई टी आई के पीछे थाना कोटपुतली जयपुर राजस्थान (दोनो गैंग का मिडीयेटर)
6.सतनाम पुत्र सिंह पुत्र भरत सिंह निवासी शक रोड थाना वोध जिला चरखी दादरी हरियाणा (आउट पेपर को खरीदे वाला व अभ्यिार्थियो से मोटी रकम लेकर पेपर बेचना वाला)
7.सुनील कुमार पुत्र लीलाराम निवासी गाँव मुमताज पुर थाना कोसली जिला रेवाडी हरियाणा (आउट पेपर को खरीदे वाला व अभ्यिार्थियो से मोटी रकम लेकर पेपर बेचना वाला)
8.जितेन्द्र यादव पुत्र सुरेश यादव निवासी गाँव सासरी थाना साझापुर जिला अलवर राजस्थान (अभ्यिार्थी है जो आउट पेपर खरीद खरीदने आया था।)
9.महीपाल यादव पुत्र यादराम यादव निवासी गाँव कासली तहसील कोट पुतली जिला जयपुर राजस्थान (आउट पेपर को खरीदे वाला व अभ्यिार्थियो से मोटी रकम लेकर पेपर बेचना वाला)
10.विकास शर्मा पुत्र धर्मपाल निवासी वीरोड थाना सालावास जिला झज्जर हरियाणा (आउट पेपर को खरीदे वाला व अभ्यिार्थियो से मोटी रकम लेकर पेपर बेचना वाला)

अभियोग का विवरण
1. मु0अ0सं0-896/2021 धारा, 419, 420, 467, 468, 471, 120बी भादवि थाना सै0 58, नोएडा, गौतमबुद्धनगर

बरामदगी का विवरण-
1. नकद 9,15,000/- रूपये
2. दो चैक दो-दो लाख रूपये के (यस बैंक )
3. एक कार बलेनो रजि0 न0 आरजे-45सीके-2096
4. एक कार स्विफ्ट डिजायर रजि0 न0 आरजे-32सीए-7416
5. 14 मोबाईल फोन भिन्न-भिन्न कम्पनी के
6. 28 एडमिट कार्ड (विभिन्न परीक्षा से सम्बन्धित) 1. एस एस सी की मल्टीटास्किंग नान टैक्नीकल स्टाफ परीक्षा -2020 के 11 प्रवेश पत्र

2. राजस्थान राज्य विद्युत प्रशासन निगम लि0 के 1 प्रवेश पत्र

3. NATIONAL ELIGIBILITY CUM ENTRANCE TEST (UG) के 1 प्रवेश पत्र

4. इंडियन कोस्ट गार्ड डायरेक्ट रिक्रूटमेन्ट के 1 प्रवेश पत्र

5. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड सीधी परीक्षा 2021 के 2 प्रवेश पत्र

6. जूनियर असिस्टेन्ट के 1 प्रवेश पत्र

7. हरियाणा स्टाफ सलेक्शन कमीशन के 10 प्रवेश पत्र,

8. राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन के 01 प्रवेश पत्र

 

 5,308 total views,  2 views today

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.