नोएडा में सेक्टर 18 पार्किंग स्टाफ द्वारा मारपीट की घटना , नोएडा प्राधिकरण ने सफाई दी, घटना के बाद स्टाफ हटाया
1 min readनोएडा, 1 नवम्बर।
सैक्टर-18 में मल्टीलेविल कार पार्किंग एवं सरफेस पार्किंग का संचालन नौएडा प्राधिकरण द्वारा किया जाता है। नौएडा सैक्टर-18 को Vehicle Free Zone में परिवर्तित किये जाने के दृष्टिगत प्रथम चरण में कुल 11 स्थानों को No Parking Zone में घोषित किया गया था। मल्टीलेविल कार पार्किंग सैक्टर-18 के अधिक से अधिक उपयोग को प्रोत्साहित किये जाने के उद्देश्य से बहुमंजिला कार पार्किंग की दरें कम की गई है एवं सरफेस पार्किंग की दरें बढ़ाई गई है। मल्टीलेविल कार पार्किंग की दरें घटातें हुए मासिक पास रू0 600.00 प्रतिमाह चार पहिया हेतु एवं रू0 300.00 दो पहिया हेतु निर्गत किये गये थे, जो लगभग एक वर्ष से प्रभावी है। जनमानस को मल्टीलेविल कार पार्किंग के सैक्टर-18 के आवागमन हेतु कुल 17 ई-रिक्शा की निशुल्क व्यवस्था की गई है, जोकि नियमित रूप से सैक्टर-18 में भ्रमणशील रहते है। इसके अतिरिक्त सरफेस पार्किंग का प्रयोग कम करने के दृष्टिगत सरफेस पार्किंग की दरें भी बढ़ायी गई है, जो रू0 50.00 प्रति दो घंटा चार पहिया हेतु एवं रू0 25 प्रति दो घंटा दो पहिया हेतु है।
सैक्टर-18 में नियमित रूप से Announcement के माध्यम से जनता एवं स्थानीय निवासियों को नियानुसार पार्किंग करने हेतु सूचित किया जाता है। अवैध पार्क वाहनों पर towing एवं Clamping माध्यम से निर्धारित अर्थदण्ड रोपित किया जाता है।
दिनांक 31.10.2021 को No parking Zone से वाहन towing की कार्यवाही के समय घटित अप्रिय घटना के दृष्टिगत सम्बन्धित पार्किंग स्टाफ को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है। जनमानस से अपेक्षा की जाती है कि वे सरफेस पार्किंग के स्थान पर मल्टीलेविल कार पार्किंग का अधिक से अधिक प्रयोग करे, जिससे कि सैक्टर-18 को प्रदूषण मुक्त एवं जाम मुक्त क्षेत्र बनाया जा सके।
3,400 total views, 2 views today