नोएडा सेक्टर 27 में नई कार्यकारिणी चुनी गई, राजीव गर्ग अध्यक्ष और मदनलाल महासचिव बने
1 min readसेक्टर 27 आरडब्लूए के वर्ष 2021-24 के लिये मंगलवार को प्रबंधकारिणी के चुनाव का परिणाम घोषित किया गया । जिसमें अध्यक्ष पद पर श्री राजीव गर्ग को एक बार पुनःनिर्विरोध चुना गया । महासचिव के पद पर श्री मदन लाल शर्मा कोषाध्यक्ष – श्री एस के वर्मा ,उपाध्यक्ष- श्री विद्याराम अवाना एवं श्री जुगल किशोर गुप्ता ,सह कोषाध्यक्ष- श्रीमती किरण बंसल, संयुक्त सचिव- श्री अशोक जैन एवं श्री कपिल जैन को निर्विरोध चुना गया। 11 वर्ष के इतिहास में पहली बार सेक्टर 27 आरडब्लूए का चुनाव निर्विरोध घोषित किया गया। जिसमें मुख्य चुनाव अधिकारी के रूप मे श्री सुरेश गुप्ता जी, चुनाव अधिकारी – श्री एन एस चौधरी ,श्री एस के कुलश्रेष्ठ, श्री ए एम खान, श्री निर्मल गुहा रहे । इस अवसर पर अध्यक्ष राजीव गर्ग ने सेक्टर के सभी सदस्यों एवं चुनाव अधिकारियों का धन्यवाद किया और सेक्टर के विकास के लिए कर्तव्य निष्ठा के साथ कार्य करने का आश्वासन दिया।
3,286 total views, 2 views today