नोएडा महानगर कांग्रेस अध्यक्ष रामकुमार तंवर ने सचिन पायलट को दी दीपावली की शुभकामना
1 min readनोएडा, 2 नवम्बर।
नॉएडा महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रामकुमार तंवर ने मंगलवार को राजस्थान के पूर्व उप मुख्य मंत्री श्री सचिन पायलट जी को दिवाली की शुभकामनाएँ दी इस अवसर पर सचिन पायलट जी ने भी नवनियुक्त अध्यक्ष बनने पर शुभकामनाएँ दी ओर संगठन को मज़बूत करने के लिए हौसला अफजाई करते हुए कहा कि आने वाला समय कांग्रेस पार्टी का है हम सब को मिलकर पार्टी को मज़बूत करना है।इस अवसर ओर रामकुमार तंवर ने कहा कि जो विश्वास पार्टी ने मुझे महानगर अध्यक्ष बना के दिखाया है आगामी आने वाले चुनावों में नॉएडा विधानसभा सीट से कांग्रेस का विधायक बना के पार्टी के विश्वास पर खरा उतरने का काम करेंगे जिस तरह से पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी जी गरीब किसान मज़दूरों की आवाज़ उठा रही है आज प्रदेश व देश की जनता कांग्रेस की तरफ़ आसाभारी उम्मीदों से देख रही है।आज जनता आपने आपको ठगा महसूस कर रही है जब से भाजपा की की गरीब किसान मज़दूर विरोधी सरकार बनी है तब से देश में हर वर्ग हर समुदाय परेशान है।मुलाक़ात के दोरान सचिन पायलट ओर रामकुमार तंवर के बीच नॉएडा कांग्रेस के संगठन को लेकर काफ़ी चर्चा हुई ओर कैसे पार्टी को ज़मीनी स्तर ओर मज़बूत कर सकते है उस विषय पर भी मंत्रणा हुई।इस अवसर पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य बबली नागर,उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य देवेंद्र भाटी,ऊधम नागर धर्मेन्द्र गुर्जर आदि कांग्रेसी मौजूद थे।
15,094 total views, 2 views today