ग्रेटर नोएडा के इकोटेक थाना क्षेत्र में नई पुलिस चौकी आकाश बोकन चौक खुली, डीसीपी सेंट्रल हरीश चंद्र ने किया लोकार्पण
1 min readग्रेटर नोएडा, 3 नवम्बर।
पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर श्री आलोक सिंह द्वारा जनपद गौतमबुद्धनगर में सभी जगहों तक सुरक्षा व पुलिस की त्वरित सहायता पहुंचाने के उद्देश्य से पुलिस बल बढाने के साथ-साथ पुलिस कार्य स्थल बढ़ाने का भी लगातार प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल नोएडा श्री हरीश चन्दर द्वारा थाना ईकोटेक-3 में जन सहयोग से निर्मित पुलिस चौकी औद्योगिक क्षेत्र (आकाश बोकन चौक) के नवनिर्मित भवन का हवन पूजा-कार्यक्रम के उपरांत लोकार्पण किया गया। स्थानीय नागरिकों तक शीघ्र सहायता पहुंचाने, उनकी सुविधा एवं सुरक्षा की दृष्टि से चौकी का नवनिर्मित भवन काफी महत्वपूर्ण है। इस अवसर पर अपर पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) इला मारन जी, सहायक पुलिस आयुक्त-1 सेन्ट्रल नोएडा अब्दुल कादिर, सहायक पुलिस आयुक्त-2 सेन्ट्रल नोएडा योगेंद्र कुमार सिंह, सहायक पुलिस आयुक्त-3 सेन्ट्रल नोएडा प्रीतम पाल सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना ईकोटेक-3 भुवनेश कुमार तथा निकटवर्ती थाना बिसरख की प्रभारी अनीता चौहान और थाना बादलपुर के प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार सिंह तथा औद्योगिक प्रतिष्ठानों व स्थानीय क्षेत्र के अनेक गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।
6,985 total views, 2 views today