कोरोना से त्रस्त समाज को सकारात्मक समाचार दे मीडिया- नरेंद्र ठाकुर
1 min read-प्रेरणा मीडिया में हुआ पत्रकार दीपावली मिलन
नोएडा। 07 नवम्बर।
प्रेरणा मीडिया संस्थान द्वारा आयोजित पत्रकार दीपावली मिलन कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय सह प्रचार प्रमुख नरेन्द्र ठाकुर ने कहा कि कोरोना महामारी ने जीवन को बुरी तरह प्रभावित किया। उन्होने कहा कि आज जब हमारे देश ने कोरोना पर बड़ी सीमा तक नियंत्रण कर लिया है तो ऐसे में कोरोना के नकारात्मक प्रभाव से बाहर निकलने में मीडिया समाज के सामने नए एवं सकारात्मक समाचार लाएं। नरेन्द्र ठाकुर ने कहा कि हमारे यहां पर्व एवं त्यौहार के सप्ताह पहले से और एक सप्ताह बाद तक उल्लास मनाया जाता है। इसी प्रकार आज हम सब पत्रकार दीपावली मिलन में एकत्रित हुए जो कोरोना काल के बाद पहला सामूहिक कार्यक्रम है।
कार्यक्रम में कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, छत्तीसगढ़ के कुलपति प्रो. बल्देव भाई शर्मा, माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल के कुलपति प्रो. के. जी. सुरेश, एवं विभिन्न समाचार संस्थानों के पत्रकार बन्धु/भगिनी उपस्थित रहे।
प्रो. बल्देव भाई शर्मा ने कहा कि हम सभी पत्रकारों को प्रेरणा संस्थान ने एक परिवार की तरह जोड़ रखा है। यहां आकर हमें एक अलग सा अपनत्व और प्रेम की अनुभूति होती है। प्रेरणा संस्थान निरन्तर समाजिक जागरूकता एवं संचार को गतिमान किए हुए है। पत्रकारिता समाज का चरित्र है जो सत्य, धर्मनिष्ठ होकर न्यास संगत संचार का साधन होना चाहिए ना कि व्यवसायीकरण का
प्रो. के. जी. सुरेश ने कहा कि आज की पत्रकारिता में संचारकों की आवश्यकता अधिक है। इसके लिए आपका पत्रकार होना जरूरी है। आप कहीं से भी किसी भी घटना को संचारित कर सकते है। नागरिक पत्रकारिता उसका एक उदाहरण है। ओटीटी प्लेटफार्म एवं सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म के माध्यम से समाज में नकारात्मकता का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है जो कि नहीं होना चाहिए। पत्रकार जगत को इसका विरोध करना चाहिए।
5,134 total views, 2 views today