जेवर में 25 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का शिलान्यास
1 min read
जेवर 7 नवंबर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 नवंबर को उत्तर भारत के सबसे बड़े इंटरनेशनल एयरपोर्ट का जेवर में शिलान्यास करेंगे इस संबंध में शासन स्तर से अभी आधिकारिक सूचना आनी बाकी है लेकिन आधिकारिक स्तर पर इसकी पुष्टि हुई है। इसके साथ ही इस प्रोजेक्ट के जरिये पश्चिम उत्तर प्रदेश में यूपी के चुनाव का शंखनाद भी माना जा रहा है उस दिन प्रधानमंत्री पश्चिमी यूपी के कुछ और प्रोजेक्टों को भी लोकार्पण कर सकते हैं। जेवर के विधायक धीरेंद्र सिंह ने संकेत दिया की शिलान्यास के समय ही भव्य कार्यक्रम होगा और एक जनसभा का आयोजन भी किया जाएगा। इस मुद्दे पर यमुना प्राधिकरण के अधिकारी आधिकारिक पत्र आने का इंतजार कर रहे हैं लेकिन इतना तय है कि भूमि पूजन 25 नवंबर को होगा। इससे पहले 16 नवंबर को प्रधानमंत्री पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का लोकार्पण करेंगे और 19 नवंबर को झांसी में रानी लक्ष्मीबाई के 193 वी जयंती पर कार्यक्रम में शामिल होंगे और डिफेंस कॉरिडोर से जुड़े हुए प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण कर सकते हैं । जेवर में फिल्म सिटी का भी निर्माण हो रहा है और एप्रैल पार्क का निर्माण हो रहा है मेडिसिटी भी साथ में प्लानिंग चल रही है इन सब को जोड़कर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को शानदार बनाया जाएगा।
7,341 total views, 2 views today