बुलंदशहर जिला जेल से गौतमबुद्धनगर जिला अदालत में पेशी पर आए 4 अभियुक्त में से एक पुलिस कस्टडी से फरार, मचा हड़कंप
1 min readगौतमबुद्धनगर, 8 नवम्बर। बुलंदशहर की जिला जेल से गौतमबुद्धनगर के एक मामले में वांछित 4 अभियुक्तों को जिला अदालत में पेशी के लिए लाया गया। जब इनकी पेशी एसीजेएम कोर्ट फर्स्ट कोर्ट नम्बर 13 में कई जा रही थी तब एक आरोपी पुलिस कस्टडी से फरार हो गया। इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया। इन्हें 5 पुलिस कर्मी लेकर आए थे। सूरजपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करा दिया है।
गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट के मीडिया सेल से मिली जानकारी के अनुसार जिला बुलंदशहर से हेड कांस्टेबल शांतनु त्यागी व कांस्टेबल ,वीरपाल सिंह व कांस्टेबल विपिन कुमार ,तथा कांस्टेबल सुरेंद्र कुमार चार अभियुक्तों को लेकर मा0 न्यायालय गौतमबुधनगर में आए थे जिसमें से एक अभियुक्त शिव कुमार पुत्र प्रकाश निवासी मोहल्ला फज्जौ सारगुल कस्बा व थाना छायसा जिला फरीदाबाद हरियाणा समय करीब दोपहर 1:30 बजे न्यायालय एसीजेएम फर्स्ट, कोर्ट नंबर 13 से पुलिस कस्टडी से फरार हो गया। यह अभियुक्त थाना दनकौर के मुकदमा अपराध संख्या 466/ 21 धारा 379, 420 आईपीसी में वारंट बी पर जिला कारागार बुलंदशहर से तलबी पर आया था। प्रकरण में थाना सूरजपुर पुलिस द्वारा अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है तथा दोषी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु रिपोर्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलन्दशहर को भेजी जा रही है।
3,616 total views, 2 views today