अरविंद केजरीवाल की 28 नवम्बर को लखनऊ में चुनावी सभा, दिखाएंगे आप की राजनीतिक ताकत
1 min read
लखनऊ, 10 नवम्बर।
उत्तर प्रदेश में चुनावी ताल ठोकने के लिए आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल 28 नवंबर को लखनऊ में पहली चुनावी जनसभा के साथ आम आदमी पार्टी की शक्ति का एहसास कराने आ रहे हैं। यह जनसभा अम्बेडकर पार्क में होने जा रही है।
इसके लिए प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों से चुनाव प्रभारी, जिला अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारियों के साथ कार्यकर्ता जनसभा में शामिल होंगे। इस संबंध में पार्टी हाईकमान की तरफ से आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को निर्देश आ चुके हैं । मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उत्तर प्रदेश में 300 यूनिट बिजली फ्री कराने का वादा किया हुआ है और इसके लिए हर विधानसभा क्षेत्र में नागरिकों से संकल्प पत्र भरवाए जा रहे हैं। आम आदमी पार्टी का कहना है कि पार्टी चुनाव में जो वादा कर रही है लिखित में वोटर के साथ संकल्प पत्र भरवा रहे हैं और उत्तर प्रदेश में पार्टी की सरकार बनने पर उस वादे को पूरा किया जाएगा । इसी के साथ साथ पार्टी ने उत्तर प्रदेश में बिजली की किसानों से जुड़े सभी बकाया को माफ करना, गन्ना बकाया दिलाने, अयोध्या यात्रा फ्री कराने, पेंशन की राशि बढ़वाने, शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक बदलाव और जरूरत के हिसाब से नए विद्यालय खोलने दिल्ली जैसा पैटर्न अपनाने का भी वादा किया है । इस संबंध में पिछले सप्ताह दिल्ली में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई थी जिसमें उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने 28 नवंबर को लखनऊ के अंबेडकर पार्क में होने वाली जनसभा की तैयारी में जुटने के लिए कहा था । अब आने वाले दिनों में पार्टी ने प्रदेश में जितने संगठन से लोगों को जोड़ा हैं। अब उसके हिसाब से अरविंद केजरीवाल की जनसभा में भारी जनसमुदाय उमड सकता है। और इसी भीड़ को अपनी ताकत के रूप में अरविंद केजरीवाल भाजपा बसपा सपा और अन्य छोटे दलों के बीच दिखाकर उत्तर प्रदेश में नई राजनीतिक शक्ति के उदय का एहसास कराएंगे।
4,882 total views, 2 views today