नोएडा पुलिस की सतर्कता ने घर से बिछुड़े 4 बच्चों को परिजनों से मिलाया
1 min read
नोएडा, 11 नवम्बर।
पुलिस कमिश्ररेट गौतमबुद्धनगर के थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के अंतर्गत लगभग 3 से 5 वर्ष के 4 बच्चे लावारिस अवस्था में घूम रहे थे। इस सूचना पर डॉयल 112 द्वारा अथक प्रयास कर बच्चों को उनके परिजनों से मिलाने का कार्य पुलिस ने किया।
पुलिस मीडिया सेल से मिली जानकारी के अनुसार 10 नवम्बर को डॉयल 112 पर कॉलर द्वारा सूचना दी गयी कि थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर 45 आम्रपाली रोड छलैरा मार्किट में 04 बच्चें भटक रहे है, जो अपने घर का नाम पता कुछ भी बता पाने में असमर्थ है, सूचना पर पीआरवी 3831 द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये बच्चों को अपनी सुपुर्दगी में लेकर माइक तथा धार्मिक स्थानों के लाउडस्पीकर द्वारा अनाउंसमेंट कराया गया, अथक प्रयास करते हुये पीआरवी द्वारा बच्चों के परिजनों को तलाश कर बच्चों को उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया। पीआरवी द्वारा किये गये इस कार्य की स्थानीय लोगो द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी।
4,283 total views, 4 views today