आप ने नोएडा में जे जे विंग का गठन किया
1 min readनोएडा, 12 नवम्बर।
आम आदमी पार्टी ने जेजे विंग का गठन किया ।नोएडा के सेक्टर 15 व 16 के जेजे कॉलोनी के निवासियों की एक मीटिंग नोएडा विधानसभा के अध्यक्ष नितिन प्रजापति के नेतृत्व में सेक्टर 15 में आयोजित की गई जिसमे जिलाध्यक्ष भूपेंद्र जादौन ने जुनैदा खातून को जेजे विंग का अध्यक्ष और रेहाना खातून को सचिव मनोनीत किया।
जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र जादौन ने लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि जेजे विंग के गठन से आम आदमी पार्टी को और मजबूती मिलेंगे तथा उत्तर प्रदेश में सरकार बनने पर सभी को दिल्ली जैसी सुविधाएं मिलेंगी। इस अवसर पर मौजूद चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डॉ बी पी सिंह ने लोगो को दिल्ली सरकार के कार्यो के बारे में लोगो को बताया।।
जिला महासचिव व पार्टी प्रवक्ता संजीव निगम ने बताया कि आज जेजे विंग में अस्मिता खातून को अल्पसंख्यक अध्यक्ष सहजादी खातून को युवा अध्यक्ष,अंजू प्रजापति को उपाध्यक्ष, नयाबांस जोन में सिंधु कुमार सिंह को अध्यक्ष और सुनीता चौहान को उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी गयी।
4,876 total views, 2 views today