पूर्वी उत्तर प्रदेश में विकास की रफ्तार को तैयार पूर्वांचल एक्सप्रेस वे, 16 नवम्बर को पीएम मोदी सुल्तानपुर में करेंगे उद्घाटन
1 min readलखनऊ, 14 नवम्बर।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्वी उत्तर प्रदेश में विकास की रफ्तार देने के लिए 16 नवंबर को जनपद सुल्तानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे लोकार्पण करेंगे 22494 करोड़ 66 लाख रुपए की इस प्रोजेक्ट पर लागत आई है उत्तर प्रदेश के चुनावों में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की महत्वपूर्ण भूमिका होगी।
यूपी में विकास के पहिये बनेगे एक्स्प्रेसवे
विकास की गाड़ी को दौड़ाने को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे 16 नवम्बर से शुरू हो रहा है, बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे अगले महीने तैयार हो जाएगा। गोरखपुर एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। गंगा एक्सप्रेस-वे व बलिया लिंक एक्सप्रेस-वे पर प्रक्रिया आगे बढ़ रही है।
340 किलोमीटर लम्बा होगा पूर्वांचल एक्स्प्रेसवे
यह पूर्वांचल एक्सप्रेस वे 340.824 किलोमीटर लम्बा एक्सप्रेस-वे लखनऊ-सुलतानपुर रोड (NH-731) स्थित ग्राम चांदसराय से प्रारंभ होकर उत्तर प्रदेश-बिहार सीमा से 18 किलोमीटर पूर्व NH-31 स्थित ग्राम हैदरिया पर समाप्त होगा।
7 जिलों से होकर गुजरेगा एक्स्प्रेसवे
इस एक्सप्रेस-वे से जिला सुलतानपुर, अम्बेडकर नगर, अमेठी, अयोध्या, आजमगढ़, मऊ और गाजीपुर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से जुड़ जाएंगे।
निर्माण लागत 22, 494 करोड़
परियोजना की कुल अनुमानित लागत ₹22,494.66 करोड़ तथा सिविल निर्माण की अनुबंधित लागत ₹11,216.10 करोड़ निर्माण हेतु पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को कुल 08 पैकेजों में बांटा गया है।
एक्सप्रेसवे पर हवाई पट्टी
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों के आकस्मिक उपयोग हेतु जिला सुल्तानपुर में 34 मी0 चौड़ाई
एवं 3.20 किमी0 लम्बाई की हवाई पट्टी का निर्माण भी किया गया है। इस पर उद्घाटन के बाद एयर शो भी होगा। प्रधानमंत्री विमान से इस एक्सप्रेस वे की हवाई पट्टी पर उतरकर उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचेंगे।
पूर्वांचल एक्सप्रेस वे में फ्लाईओवर, अंडरपास, रेलवे ओवर ब्रिज बने
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के अंतर्गत कुल 18 फ्लाईओवर, 07 रेलवे ओवर ब्रिज, 07 दीर्घ सेतु, 118 लघु सेतु, 13 इंटरचेंज, 05 रैम्प प्लाजा, 271 अंडरपास तथा 503 पुलियों का हुआ निर्माण
सुरक्षा
#पूर्वांचल_एक्सप्रेसवे उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा हेतु पुलिस पेट्रोलिंग, कैटल कैचर वाहन एवं एम्बुलेेन्स वाहनों को लगाया गया है।
(नोएडाखबर डॉटकॉम के लिए वरिष्ठ पत्रकार विनोद शर्मा की विशेष रिपोर्ट)
2,263 total views, 2 views today