नोएडा में डीएनडी के पास वायु प्रदूषण नियंत्रण टॉवर बनकर तैयार, 17 नवम्बर को उद्घाटन
1 min readनोएडा, 14 नवम्बर।
नोएडा शहर में प्रदूषण से निपटने के लिए एयर पोलूशन कंट्रोल टावर भेल के सीएसआर फण्ड से बनकर तैयार हो गया है। इसका उद्घाटन 17 नवंबर को होगा
नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी के निर्देश पर रविवार को नोएडा प्राधिकरण के मुख्य महाप्रबंधक राजीव त्यागी और भेल के कार्यकारी निदेशक बलवीर तलवार ने टावर के आसपास का निरीक्षण किया और जरूरी सुधार के सुझाव दिए। नोएडा प्राधिकरण के मुख्य महाप्रबंधक राजीव त्यागी ने बताया की प्रदूषण नियंत्रण के लिए तैयार इस टावर के डीएनडी के पास स्थापित करने से आसपास के क्षेत्र में प्रदूषण को दूर करने में मदद मिलेगी या स्थापित करने का कारण यह है कि यहीं पर डीएनडी टोल ब्रिज है नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे जिस पर सबसे ज्यादा ट्रैफिक गुजरता है और इस टावर को लगाने के बाद पर्यावरण में सुधार होगा और प्रदूषण दूर करने में मदद मिलेगी यह टावर 20 मीटर × 20 मीटर में लगा है।
4,527 total views, 2 views today