नोएडा खबर

खबर सच के साथ

नोएडा के रोजगार मेले में 7800 ने किया नौकरी के लिए आवेदन, अब शॉर्टलिस्ट करेंगी कंपनियां

1 min read

नोएडा, 14 नवम्बर।

गौतमबुद्धनगर क्षेत्र के स्थानीय युवक / युवतियों को उनकी योग्यता के आधार पर रोजगार उपलब्ध कराने के उददेश्य से नौएडा प्राधिकरण, ग्रेटर नौएडा प्राधिकरण एवं यमुना एक्सप्रेस-वे प्राधिकरण द्वारा अपने क्षेत्र में कार्यशील बड़ी औद्योगिक काईयों एवं औद्योगिक संगठनों के सहयोग से दो दिवसीय रोजगार मेला आयोजित किया गया, जिसका आज द्वितीय एवं अंतिम दिन था। किसानों की जनपद में स्थापित औद्योगिक इकाईयों में उनके परिजनों एवं स्थानीय निवासियों को रोजगार के अवसर प्रदान किए जाने की माँग के दृष्टिगत गौतमबुद्ध नगर में तीनों प्राधिकरणों द्वारा यह पहल की गई है। नौएडा प्राधिकरण द्वारा इस रोजगार मेले के आयोजन में संयोजक एवं नोडल एजेंसी के रूप में कार्य किया गया। रविवार को ग्रेटर नोएडा के सीईओ नरेंद्र भूषण भी रोजगार मेले में पहुंचे और स्टाल लगा रहे इंडस्ट्री और एसोसिएशन के पदाधिकारियों से मिलकर जानकारी हासिल की।

आयोजन स्थल नौएडा शिल्प हॉट, सैक्टर-33ए, नौएडा में क्षेत्र के प्रमुख औद्योगिक संगठनों एवं प्राधिकरण क्षेत्रों में कार्यशील प्रमुख औद्योगिक इकाईयों द्वारा प्रथम दिवस की भांति आयोजन के दूसरे दिन भी अपने स्टॉल लगाये गये। आयोजन में प्रतिभाग करने वाले औद्योगिक संगठनों एवं इकाईयों द्वारा रोजगार मेले में आये युवक / युवतियों से उनका बायो-डाटा प्राप्त कर अपनी इकाईयों की आवश्यकतानुसार तथा जॉब प्रोफाइल के दृष्टिगत अभ्यर्थियों की योग्यता के अनुसार प्रथम दिवस की ही भांति पंजीकरण किया गया। औद्योगिक संगठनों में नौएडा एन्टरप्रिन्योर्स एसोसिएशन, नौएडा अपैरल एक्सपोर्ट कलस्टर, हैण्डलूम हैण्डीकाफ्ट एक्सपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन, लघु उद्योग भारती, आई0आई0ए0 नौएडा/ ग्रेटर नौएडा, एम०एस०एम०ई० इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा अपने स्टॉल लगाये गये। नौएडा प्राधिकरण क्षेत्र में कार्यशील औद्योगिक इकाईयों में M/s. Cordova Publications Pvt. Ltd., M/s.

Addverb Technologies Pvt. Ltd., M/s. Mountain View Technologies Pvt. Ltd., M/s. Dharampal Premchand Ltd., M/s. United Exta Engineering Udyog Pvt. Ltd., M/s. Westway Electronics Ltd., M/s. UFLEX Ltd., कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। ग्रेटर नौएडा प्राधिकरण क्षेत्र में कार्यशील औद्योगिक इकाईयों

में M/s. OPPO Mobiles India Pvt. Ltd., M/s. CNH Industrial (New Holland Tractor manufacturing Company), M/s. Haier Appliances India Pvt. Ltd. कम्पनियों द्वारा आयोजन में सहभागिता की गई। औद्योगिक इकाईयोंM/s. Avery Dennison (India) Pvt. Ltd., M/s. Vivo Mobile India Pvt. Ltd. द्वारा यमुना एक्सप्रेस-वे प्राधिकरण की ओर से अपने स्टॉल आयोजन स्थल पर लगाये गये। यह आयोजन अपनी तरह का प्रथम आयोजन है जहाँ तीनों प्राधिकरण स्थानीय युवक / युवतियों को रोजगार के अवसर प्रदान करने हेतु रोजगार मेले का आयोजन कर रहे हैं। इस रोजगार मेले का उद्देश्य नियोक्ताओं एवं रोजगार हेतु इच्छुक युवक / युवतियों के मध्य संवाद हेतु एक मंच उपलब्ध कराना है। इस आयोजन से किसानों के परिजनों एवं स्थानीय निवासियों के लिए रोजगार के अवसर सृजित होंगे।

इस मेले के आयोजन के प्रथम दिन लगभग 3300 युवक / युवतियों द्वारा रोजगार हेतु अपना पंजीकरण कराया गया। मेले के द्वितीय एवं अंतिम दिन पंजीकरण कराने के लिये उच्च शिक्षा प्राप्त, तकनीकी एवं व्यवसायिक शिक्षा प्राप्त तथा अनुभवी अभ्यर्थी भी बड़ी संख्या में पंजीकरण कराने हेतु उपस्थित हुये। मेले के अंतिम दिन पंजीकरण कराने वाले आवेदकों की संख्या लगभग 4500 रही। इस प्रकार मेले के दोनों दिवसों में लगभग 7800 आवेदकों द्वारा रोजगार हेतु विभिन्न कम्पनियों में अपने आवेदन पंजीकृत कराये गये। पंजीकृत आवेदकों को कम्पनियां अपने निर्धारित मानकों एवं प्रक्रिया के अनुसार शार्टलिस्ट करेंगी एवं अन्तिम रूप से चयन कर उन्हें सूचित करेंगी। चयन प्रक्रिया में गौतम बुद्ध नगर के स्थानीय निवासियों एवं कृषकों के परिजनों को वरीयता दी जायेगी। कम्पनियों से वार्ता करने पर उनके द्वारा अवगत कराया गया कि उनकी कम्पनी की आवश्यकता के अनुरूप योग्यता एवं अनुभव वाले आवेदकों ने भी पर्याप्त संख्या में पंजीकरण कराया है। कम्पनियों की अपेक्षा के अनुसार योग्य आवेदकों के पंजीकरण होने से पर्याप्त संख्या में आवेदकों के अंतिम चयन की सम्भवनायें हैं।

दो दिवसीय इस मेले का रविवार सायं 5.00 बजे सफलतापूर्वक समापन किया गया। मेले की सफलता एवं आवेदकों तथा प्रतिभागी इकाईयों के उत्साह को देखते हुये भविष्य में भी इस प्रकार के मेले के आयोजन के सम्बन्ध में विचार किया जा सकता है।

 5,707 total views,  2 views today

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.