पूर्व सांसद डी पी यादव यूपी विधानसभा चुनाव में फिर होंगे सक्रिय, पैतृक गांव सर्फाबाद में अभिनंदन समारोह में दिए संकेत
1 min read
नोएडा, 14 नवम्बर।
बाहुबली व पूर्व सांसद डी पी यादव उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में फिर से सक्रिय होने जा रहे हैं वह अपनी पार्टी राष्ट्रीय परिवर्तन दल की 26 नवंबर को लखनऊ में मीटिंग करने जा रहे हैं इस संबंध में उन्होंने रविवार को अपने पैतृक गांव सरफाबाद में अपने सम्मान में आयोजित अभिनंदन समारोह में संकेत दिए । उन्होंने यह भी कहा कि वह नोएडा में चल रहे किसान आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाएंगे और किसान साथ हो रहे अन्याय पर प्राधिकरण अधिकारियों से बात करेंगे उल्लेखनीय है कि डी पी यादव हाल ही में उत्तराखंड हाई कोर्ट के आदेश पर दादरी के पूर्व विधायक डीपी यादव की हत्या कांड से बरी कर दिए गए हैं । इसके बाद से ही वे राजनीति में सक्रिय होने की तैयारी करने लगे हैं उधर नोएडा में आज उनके गांव में डीपी यादव का ग्रामीणों ने सार्वजनिक रूप से अभिनंदन किया और किसान आंदोलन में उनकी मदद मांगी डीपी यादव ने कहा कि वे हरसंभव किसानों की मदद करेंगे और उन मुद्दों को अधिकारी के सामने रखेंगे जिन पर टकराव चल रहा है। डी पी यादव की पार्टी की उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में सक्रिय होने से राजनीति क्षेत्रों में खलबली मच गई है कहा तो यहां तक भी जा रहा है कि वह नोएडा विधानसभा क्षेत्र से भी चुनाव लड़ सकते हैं वैसे उनका क्षेत्र बदायूं के आसपास रहा है जहां से वे लगातार चुनाव लड़ते रहे हैं आने वाले समय में पता लगेगा कि डीपी यादव किस राजनीतिक दल के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे या अपनी पार्टी राष्ट्रीय परिवर्तन दल को फिर से सक्रिय करेंगे। उनका भारतीय जनता पार्टी के प्रति रुख नरम दिखाई दे रहा है। उन्होंने यह जानकारी दी कि कई राजनीतिक दलों ने उनसे संपर्क साधा है।
8,078 total views, 2 views today