प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारी को लेकर मेरठ मण्डल कमिश्नर ने की बैठक
1 min read
गौतमबुद्धनगर, 15 नवम्बर।
आगामी 25 नवंबर को प्रधानमंत्री जी के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर आयुक्त मेरठ मंडल ने अधिकारियों के साथ बैठक की। सभी संबंधित अधिकारियों को जेवर एयरपोर्ट के उद्घाटन समारोह को सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।सभी संबंधित अधिकारीगण कार्यक्रम को लेकर अपने अपने स्तर पर कार्य योजना तैयार करें।
जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के उद्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री जी के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर यमुना विकास प्राधिकरण की सभागार में मंडल आयुक्त मेरठ सुरेंद्र सिंह के द्वारा अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की गई। उन्होंने इस अवसर पर सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट उत्तर प्रदेश सरकार का महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है और इस कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री जी का कार्यक्रम भी प्रस्तावित है। इस कार्यक्रम की महत्ता को दृष्टिगत रखते हुए सभी प्राधिकरण के अधिकारी गण, प्रशासन के अधिकारी गण एवं पुलिस अधिकारी गण जेवर एयरपोर्ट शुभारंभ कार्यक्रम को भव्य ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से अपने अपने स्तर की कार्यवाही में पूर्ण रूप से जुट जाएं और सभी कार्यों को पूरा करने की कार्य योजना सभी विभागीय अधिकारियों के द्वारा तत्काल प्रभाव से तैयार की जाए ताकि यह अंतरराष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम भव्य ढंग से संपन्न हो सके। इस अवसर पर उन्होंने कार्यक्रम स्थल के संबंध में बिंदुवार गहन समीक्षा की तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। महत्वपूर्ण बैठक में यमुना विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉक्टर अरुण वीर सिंह, जिला अधिकारी सुहास एल वाई, डीसीपी पुलिस ग्रेटर नोएडा अमित कुमार, मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह इस प्रोजेक्ट के नोडल अधिकारी एवं ओएसडी शैलेंद्र भाटिया, प्राधिकरण के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों के द्वारा प्रतिभाग किया गया।
2,245 total views, 2 views today