गौतमबुद्धनगर जिले में आप की महत्वपूर्ण बैठक 16 नवम्बर को दनकौर में होगी
1 min readगौतमबुद्धनगर, 15 नवम्बर।
अगले साल की शुरुआत में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखकर आम आदमी पार्टी अपने संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने में लगी है।आप गौतमबुद्ध नगर के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र जादौन ने जिले के संगठन की 16 नवंबर को बैठक बुलाई है जिसमे जिले की तीनों विधानसभाओ के प्रभारी व अध्यक्ष, नोएडा महानगर अध्यक्ष एवं सभी प्रकोष्ठों के अध्यक्ष अपनी कार्यकरिणी के साथ तथा पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।
जिला महासचिव व पार्टी प्रवक्ता संजीव निगम ने बताया कि यह बैठक 16 नवंबर को दोपहर 2 बजे मालिक फार्म हाउस दनकौर में होगी और इस बैठक की समीक्षा हेतु दिल्ली विधानसभा के मुख्य सचेतक और तिमारपुर के विधायक दिलीप पांडे जी आ रहे है।
5,262 total views, 2 views today