यूपीसीड़ा के मुख्य महाप्रबंधक (सिविल) बने सन्दीप चन्द्रा
1 min readPoकानपुर, 16 नवम्बर।
उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण के महाप्रबंधक (सिविल) संदीप चन्द्रा जी को पदोन्नत कर शासन ने उन्हें मुख्य महाप्रबंधक (सिविल )बना दिया है। अब संदीप चंद्रा जी यूपीसीडा के मुख्य महाप्रबंधक होंगे। उन्हें वेतन स्केल में भी पदोन्नत किया गया है। उल्लेखनीय है कि संदीप चंद्रा जी नोएडा प्राधिकरण में चीफ इंजीनियर सिविल के पद पर कार्यरत रहे हैं और उनका स्थानांतरण यूपी सोडा में हो गया वहां अब वे मुख्य महाप्रबंधक ( सिविल ) के रूप में कार्य कर रहे हैं।
1,911 total views, 4 views today