दिवाली की रात सूरजपुर की दुकान से चोरी करने वाले 5 बदमाश गिरफ्तार,30 लाख रुपये के 177 मोबाइल बरामद
1 min read
ग्रेटर नोएडा, 16 नवम्बर।
थाना सूरजपुर पुलिस द्वारा मोबाइल फोन की दुकान से लाखों के मोबाइल फोन चोरी करने वाले 05 चोर गिरफ्तार किये गए हैं। जिनके कब्जे से चोरी के 177 मोबाइल फोन (कीमत करीब 30 लाख 17 हजार रूपये), 01 एलसीडी, 01 डीवीआर, यूपीएस, घटना में प्रयुक्त कार हुण्डई आई-20, चोरी के 6000 रूपये नगद, 02 लोहे के सब्बल, 03 फर्जी नम्बर प्लेट, लोहे की लॉक तोडने की चाबी, नम्बर बदलने के लिए 02 रिंच, एक पेंचकस, 01 फर्जी रजिस्टेशन सर्टिफिकेट चिप लगा हुआ, 01 फर्जी इन्सोरेंस सर्टिफिकेट, 01 फर्जी प्रदूषण नियंत्रण सर्टिफिकेट, 01 अवैध देशी तमंचा 315 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुए है।
पुलिस मीडिया सेल के अनुसार 16 नवम्बर को थाना सूरजपुर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 887/2021 धारा 380/457 भादवि का खुलासा करते हुए मोबाइल फोन की दुकान से लाखों के मोबाइल चोरी करने वाले 05 चोर 1.राशिद पुत्र हनीफ निवासी ग्राम बडका, थाना रोजकामेव, जिला नूहँ (मेवात) हरियाणा 2.इरफान पुत्र दीन मौहम्मद निवासी ग्राम नहारपुर, थाना तावडू, जिला नूहँ (मेवात) हरियाणा 3. सोहेल पुत्र इकबाल निवासी ग्राम बावला, थाना तावडू, जनपद नूहँ (मेवात) हरियाणा 4.शाबिर उर्फ गीदड पुत्र शाहबुद्धीन निवासी ग्राम बावला, थाना तावडू, जनपद नूहँ (मेवात) हरियाणा 5.हकमुद्धीन उर्फ हक्कू पुत्र फजरू निवासी ग्राम कांगरका, थाना तावडू, जिला नूँह (मेवात) हरियाणा को थाना क्षेत्र के 130 मीटर रोड तिलपता गोल चक्कर की तरफ से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से चोरी के 177 मोबाइल फोन अलग-अलग कम्पनियों के (कीमत करीब 30 लाख 17 हजार रूपये), 01 रियल मी कम्पनी की एलसीडी, 01 डीवीआर सीपी प्लस कम्पनी, 01 यूपीएस ल्यूमिनस कम्पनी, घटना में प्रयुक्त कार हुण्डई आई-20 मैगना रंग सफेद नम्बर आरजे 40 टेम्प 2122, चोरी के 6000 रूपये नगद, 02 लोहे के सब्बल, 03 फर्जी नम्बर प्लेट, लोहे की लॉक तोडने की चाबी, नम्बर बदलने के लिए 02 रिंच, एक पेंचकस, 01 फर्जी रजिस्टेशन सर्टिफिकेट चिप लगा हुआ, 01 फर्जी इन्सोरेंस सर्टिफिकेट, 01 फर्जी प्रदूषण नियंत्रण सर्टिफिकेट, 01 अवैध देशी तमंचा 315 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किये गये है।
वादी द्वारा 6 लाख रूपये नगद एवं 600 से अधिक मोबाइल चोरी होने के सम्बन्ध में सूची उपलब्ध करायी गयी थी बाद में वादी मुकदमा द्वारा संशोधित सूची में चोरी किये गये मोबाइल की संख्या 364 दिखायी गयी थी जबकि अभियुक्तों द्वारा पूछताछ के दौरान बताया गया कि वादी की मोबाइल की दुकान सैफी मार्केट कस्बा सूरजपुर से दिनांक 4/5.11.2021 की रात्रि में दुकान मे रखे 308 मोबाइल एवं 6 हजार रूपये नगद, डीवीआर एवं एलसीडी आदि चोरी करना बताया गया है। अन्य जानकारी की जा रही है।
अभियुक्तों का विवरण
1.राशिद पुत्र हनीफ निवासी ग्राम बडका, थाना रोजकामेव, जिला नूहँ (मेवात) हरियाणा।
2.इरफान पुत्र दीन मौहम्मद निवासी ग्राम नहारपुर, थाना तावडू, जिला नूहँ (मेवात) हरियाणा।
3. सोहेल पुत्र इकबाल निवासी ग्राम बावला, थाना तावडू, जनपद नूहँ (मेवात) हरियाणा।
4.शाबिर उर्फ गीदड पुत्र शाहबुद्धीन निवासी ग्राम बावला, थाना तावडू, जनपद नूहँ (मेवात) हरियाणा।
5.हकमुद्धीन उर्फ हक्कू पुत्र फजरू निवासी ग्राम कांगरका, थाना तावडू, जिला नूँह (मेवात) हरियाणा।
पंजीकृत अभियोग/आपराधिक इतिहास का विवरणः
1.मु0अ0सं0 887/2021 धारा 457/380 भादवि थाना सूरजपुर(बढ़ोत्तरी धारा 411/420/468/471/482 भादवि) बनाम राशिद, इरफान, सोहेल, शाबिर उर्फ गीदड, हकमुद्धीन उर्फ हुक्कू
2.मु0अ0सं0 911/2021 धारा 3/25 ए एक्ट थाना सूरजपुर बनाम हकमुद्धीन उर्फ हक्कू
3.मु0अ0सं0 236/21 धारा 394/411/420 भादवि थाना छाता जिला मथुरा हक्मुद्धीन उर्फ हक्कू
4.मु0अ0सं0 709/21 धारा 399/402 भादवि थाना कोसीकलाँ मथुरा हक्मुद्धीन उर्फ हक्कू
5.मु0अ0सं0 710/21 धारा 3/25 ए एक्ट थाना कोसीकलाँ मथुरा हक्मुद्धीन उर्फ हक्कू
बरामदगी का विवरणः
1.चोरी के 177 मोबाइल फोन अलग-अलग कम्पनियों के (कीमत करीब 30 लाख 17 हजार रूपये)
2.01 रियल मी कम्पनी की एलसीडी
3.01 डीवीआर सीपी प्लस कम्पनी
4.01 यूपीएस ल्यूमिनस कम्पनी
5.घटना में प्रयुक्त कार हुण्डई आई-20 मैगना रंग सफेद नम्बर आरजे 40 टेम्प 2122
6.चोरी के 6000 रूपये नगद
7.02 लोहे के सब्बल
8.03 फर्जी नम्बर प्लेट, लोहे की लॉक तोडने की चाबी
9.नम्बर बदलने के लिए 02 रिंच, एक पेंचकस
10.01 फर्जी रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट चिप लगा हुआ, 01 फर्जी इन्सोरेंस सर्टिफिकेट, 01 फर्जी प्रदूषण नियंत्रण सर्टिफिकेट
11.01 अवैध देशी तमंचा 315 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर
3,547 total views, 2 views today