नोएडा खबर

खबर सच के साथ

नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने की जन स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा

1 min read

नोएडा, 16 नवम्बर।

नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी द्वारा नौएडा जन स्वास्थ्य विभाग की कार्यों की समीक्षा की गई तथा समीक्षा बैठक में कई महत्वपूर्ण  निर्देश दिये गये।

1. विभिन्न जोन के अंतर्गत सफाई का कार्य

संविदाकारों द्वारा सड़कों की End to End सफाई न किये जाने, नालियों की नियमित सफाई न करने तथा जंगल की नियमित कटाई न करने एवं मलवे का निस्तारण प्रतिदिन न करने के दृष्टिगत तथा विभिन्न अनुबंधों के अंतर्गत लेबर व मशीनरी कम लगाई गई है उनकी कटौती संविदाकारों के बीजकों से किये जाने तथा जो संविदाकार एक सप्ताह में सफाई कार्य में सुधार नही करते है तो उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही करते हुए काली सूची में डालने हेतु निर्देशित किया गया। माह नवम्बर 2021 का भुगतान ICCC में प्राप्त कर्मचारियों की उपस्थिति के अनुसार करने हेतु निर्देशित किया गया। जिन कर्मचारियों को घड़ी उपलब्ध कराई गई है उनकी उपस्थिति घड़ी से लेने हेतु निर्देशित किया गया। जो सुपरवाईजर/इन्सपेक्टर सफाई कार्यों के पर्यवेक्षण में शिथिलता बरत रहे है उनके खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये तथा जो सफाई कर्मी पूरा दिन Regular सफाई नही कर रहे है उनको हटाने की कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

2. मुख्य नालों की सफाई का कार्य पिछली बैठक में सभी नालों की सफाई के कार्य की ड्रोन से फोटोग्राफी कराते हुए स्टेटस रिपोर्ट प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया था जिसका अनुपालन न होने पर मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदया द्वारा अप्रसन्नता व्यक्त की गई। मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदया द्वारा सभी नालों की सफाई का शेड्यूल जारी करने हेतु निर्देशित किया गया तथा प्रत्येक 15 दिन में ड्रोन से फोटोग्राफी करते हुए सभी मुख्य नालों की सफाई की स्टेटस रिपोर्ट प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया। मुख्य नालों की सफाई ठीक से न करने वाले संविदाकारों के खिलाफ प्रत्येक माह अर्थ दण्ड लगाने हेतु निर्देशित किया गया।

3. अस्थाई गौशाला का संचालन सैक्टर-135 अस्थाई गौशाला में निराश्रित गौवंश की संख्या पूर्ण क्षमता हो जाने के दृष्टिगत सैक्टर-14ए के सम्मुख निर्माणाधीन अस्थाई गौशाला के संचालन की निविदा अगले 15 दिन में करने हेतु निर्देशित किया गया।

4. सैक्टर-94 में पशु शैल्टर का रख-रखाव

सैक्टर-94 पशु शैल्टर में मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदया द्वारा जल भराव के निस्तारण एवं अन्य मरम्मत कार्य को पूर्ण करने हेतु वरिष्ठ प्रबन्धक, वर्क सर्किल-9 को निर्देशित किया गया तथा पशु शैल्टर के संचालन करने वाले एजेन्सी को भुगतान MOU की शर्तों के अनुसार सत्यापन उपरान्त ही करने हेतु निर्देशित किया गया।

5. पैट डॉग का रजिस्ट्रेशन का कार्य मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदया द्वारा नौएडा क्षेत्र के समस्त पैट डॉग के वैक्सीनेशन की निविदा प्रक्रिया माह नवम्बर में पूर्ण कराते हुए दिनांक 01.12.2021 से पैट डॉग के वैक्सीनेशन कार्य प्रारम्भ करने के निर्देश दिये गये पैट डॉग का रजिस्ट्रेशन 31.12.2021 तक पूर्ण कराने के सम्बन्ध में जन सूचना जारी करने के निर्देश दिये गये।

6. डोर टू डोर वेस्ट कलेक्शन का कार्य

डोर टू डोर वेस्ट कलेक्शन एजेन्सी द्वारा नौएडा क्षेत्र में लगभग 62122 हाउस मैपिंग का कार्य कराया गया है जिसके विरूद्ध लगभग 42000 वेस्ट कलेक्शन का डाटा ICCC में प्राप्त हो रहा है जिसके सापेक्ष बीजक से कटौती करने हेतु निर्देशित किया गया। कई ग्रामों में डोर टू डोर व्हीकल्स पूर्ण क्षेत्र में नही पहुँच पा रही है तथा सैक्टरों में भी गाड़ियाँ प्रतिदिन नही पहुॅचने की शिकायते आ रही है। जिसके सम्बन्ध में एजेन्सी को अपनी गाड़ियों व कम्पैक्टर स्टेशन का एक्शन प्लान तत्काल प्रस्तुत करने तथा 30 नवम्बर तक स्थल पर क्रियाशील करने हेतु निर्देश दिये गये। एजेन्सी द्वारा घरों से सेग्रीगेटेड वेस्ट न लेने एवं दिनांक 15.12.2021 तक यदि सभी हाऊस होल्ड का डाटा ICCC में प्राप्त न होने की दशा में माह नवम्बर 2021 का भुगतान न करने के निर्देश दिये गये। सैक्टर-145 में संचालित वे ब्रिज को ICCC से दिनांक 30.11.2021 तक जोड़ने हेतु मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदया द्वारा निर्देशित किया गया।

7. बायो रेमिडिएशन का कार्य ।

मैसर्स जिग्मा ग्लोबल इन्वायरोन सॉल्यूशन प्रा० लि० के प्रतिनिधि द्वारा अवगत कराया गया कि उनके द्वारा स्थल पर फायर फायटिंग, लीचेट ट्रीटमेन्ट प्लान्ट व वायु प्रदूषण जाँच की सम्पूर्ण व्यवस्था पूर्ण कर ली गई है तथा स्थल के आस-पास खुले क्षेत्र का विकास प्रगतिरत है। मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदया द्वारा अनुबन्ध की शर्तों का परीक्षण करते हुए भुगतान करने के निर्देश दिये गये। कार्य की धीमी प्रगति हेतु भी एजेन्सी को दण्डित करने के निर्देश दिये गये।

8. C & D Waste Processing

बल्क वेस्ट जनरेटर से प्राप्त धनराशि में बढोत्तरी करने व उनसे लिये जाने वाली दरों के संशोधन हेतु पत्रावली 07 दिन के अंदर स्वीकृति हेतु प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये। नौएडा शहर में उनक स्थानों पर C & D Waste के ढेर पड़े हुए दिखाई दे रहे है। एजेन्सी द्वारा C & D Waste को सभी सैक्टरों / ग्रामों से नियमित रूप से न उठाने पर दण्डित करने हेतु निर्देशित किया गया । C & D Waste के स्थल निरीक्षण में दिये गये निर्देशों की अनुपालन आख्या पत्रावली पर प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया ।

9. जन स्वास्थ्य विभाग के कार्यों का भुगतान कमाण्ड कन्ट्रोल सेन्टर में प्राप्त रिकार्ड के अनुसार करने के निर्देश दिये गये तथा कार्यों में कमियों के दृष्टिगत की जाने वाली कटौती के पैरामीटर को अनुबन्ध की शर्तों के अनुसार तैयार करते हुए पत्रावली पर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये।

 4,450 total views,  2 views today

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.