नोएडा में कांग्रेस की महंगाई हटाओ प्रतिज्ञा पदयात्रा शुरू
1 min readनोएडा, 17 नवम्बर।
उत्तर प्रदेश काँग्रेस कमेटी के आह्वान पर नोएडा महानगर कांग्रेस द्वारा मंहगाई हटाओ प्रतिज्ञा पद यात्रा आज से महानगर काँग्रेस कमेटी नॉएडा अध्यक्ष चौ॰रामकुमार तंवर के नेतृत्व में नॉएडा के महानगर कांग्रेस कार्यालय बिशनपुरा से शुरू सेक्टर 55,चौड़ा रघुनाथपुर में जगह-जगह भाजपा भगाओ – मंहगाई हटाओ नारे के साथ पैदल अपने पदाधिकारी एवं काँग्रेसीजनों के साथ पद-यात्रा निकाली गयी तथा प्रत्येक यात्रा के पम्पलेट प्रतिज्ञा पद-यात्रा के समय दुकानदारों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में किसान व महिलाओं तथा युवाओं को पम्पलेट दिये गये।
महानगर काँग्रेस कमेटी नॉएडा अध्यक्ष चौ॰रामकुमार तंवर ने नॉएडा के बिशनपुरा ,सेक्टर 55,चौड़ा रघुनाथपुर में नुक्कड़ सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा देश की जनता को जिस तरह लूट रही है, जिससे अँग्रेजी प्रशासन की याद ताज हो रही है तथा देश की सम्पत्तियों को बेच कर देश की जनता के साथ धोखा किया जा रहा है तथा बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, मंहगाई, लूट पाट तथा महिलाओं के साथ अत्याचार अपनी चरम सीमा पर है। प्रदेश के असामाजिक तत्वों को ठोकने की जगह पुलिस जनता को थाने में ठोक कर हत्या कर रही है।
जनता भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फैंकने के लिए संकल्पित है। भाजपा द्वारा पूर्व चुनाव में किये गये अपने वायदे आज तक पूरे नहीं किये गये हैं तथा देश की भोली-भाली जनता को उनकी भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है। लेकिन काँग्रेस पार्टी भाजपा के घिनौने कृत्य को जनता के सामने ले जायेगी और पूरे नॉएडा में भाजपा द्वारा किये गये जन विरोधी कार्यों से अवगत करायेगी। काँग्रेस पार्टी ने नौ प्रतिज्ञा की हैं – टिकटों में महिलाओं को 40 प्रतिशत आरक्षण, छात्राओं को स्मार्ट फोन और स्कूटी, सालाना तीन सिलैण्डर मुफ्त, किसानों का पूरा कर्ज माफ, 2500 रुपये कुन्तल गेहूँ तथा धान की खरीद तथा 400 रुपये कुन्तल गन्ना, कोरोना काल का बिजली बिल माफ और आगामी बिजली बिल हॉफ, कोरोना की आर्थिक मार झेल रहे परिवार का 25 हजार रुपये, 20 लाख को सालाना रोजगार, संविदा कर्मी व ठेका कर्मियों को सरकारी नौकरी तथा 10 लाख तक का मुफ्त सरकारी इलाज के वचनों को सरकार आने पर पूरा करेंगे।
पद यात्रा में मुख्य रूप से नॉएडा महानगर अध्यक्ष रामकुमार तंवर,प्रदेश महासचिव ओबीसी फिरे सिंह नागर,युवा कांग्रेस ज़िला अध्यक्ष पुरुषोत्तम नागर,लियाक़त अली,किसान कांग्रेस ज़िला अध्यक्ष गौतम अवाना,नीरज लोहिया,महानगर उपाध्यक्ष अशोक शर्मा,महानगर उपाध्यक्ष ललित अवाना,उपाध्यक्ष रिज़वान चौधरी,उपाध्यक्ष राजकुमार त्यागी,उपाध्यक्ष गीता शर्मा,उपाध्यक्ष रमेश शर्मा,नॉएडा महानगर कांग्रेस के नेता जितेन्द्र अंबावत,अनिल यादव,सलोनी सोलंकी,गौरव खंडेलवाल,रवि माथुर,सतेन्द्र शर्मा,रामकुमार शर्मा,सोनू खारी,हरेन्द्र शर्मा,नरेश यादव,एसकेएस राणा,मधुराज,अमित यादव,अजित विश्वास,जितेन्द्र चौधरी,रूबी चौहान,आदि सैकड़ों काँगेसीजनों ने प्रतिज्ञा पद यात्रा में भाग लिया।
6,185 total views, 2 views today