उत्तर प्रदेश में किन्नर विकास बोर्ड का गठन, 5 लाख किन्नरों को मुख्य धारा में जोड़ने की योजना
1 min readलखनऊ, 18 नवम्बर।
उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश की पांच लाख किन्नरों को उनका अधिकार दिलाने और समाज की मुख्यधारा में जोड़ने के लिए किन्नर विकास बोर्ड का गठन किया है इसके लिए उत्तर प्रदेश किन्नर विकास बोर्ड का गठन कर सोनम चिश्ती को बोर्ड का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है । समाज कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव हिमांशु कुमार ने बुधवार को बोर्ड गठन के आदेश जारी कर दिए हैं बोर्ड में प्रयागराज की कौशल्या नंदगिरी (टीना मां) गोरखपुर की किरण बाबा जौनपुर की मधु (काजल) और कासगंज के मोहम्मद आरिफ पूजा को बोर्ड का सदस्य नियुक्त किया गया है।
6,678 total views, 4 views today