पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने अपराधियों पर कसा शिकंजा, 11 अपराधियों को किया जिला बदर
1 min read
– विशेष न्यायालय पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर के आदेशानुसार गुंडा अधिनियम के 11 अपराधियों को किया गया जिला बदर
गौतमबुद्धनगर, 18 नवम्बर।
पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के नेतृत्व में पुलिस कमिश्नरेट के समस्त पुलिस अधिकारियों द्वारा अपराधों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से अपराधियों के विरुद्ध निरंतर स्तर पर कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। इस कड़ी में 17 नवम्बर को विशेष न्यायालय पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर द्वारा 11 अपराधियों 1. जोखिर पुत्र यासीन 2. रोबिन नायक पुत्र चन्द्रपाल 3. गुरमीत पुत्र दिलीप 4. रंजीत पुत्र लखपत 5. राकेश पुत्र मांगे 6.जग्गी पुत्र हरपाल 7.जसवन्त पुत्र दिलीप 8. अमरीक पुत्र दिलीप 9.सरजीत पुत्र दिलीप 10. मनोज पुत्र परमा 11. सुनील पुत्र हरपाल, को कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर की सीमा से जिला बदर किया गया, सभी अपराधी गुंडा अधिनियम से सम्बन्धित हैं।
पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के नेतृत्व में कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में अपराधों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से अपराधियों के विरुद्ध आगे भी इसी प्रकार की कड़ी कार्यवाही निरंतर स्तर पर जारी रहेगी ।
1,942 total views, 2 views today