मुख्य अभियंता से मिला प्रतिनिधिमंडल
1 min read
नोएडा, 6 जुलाई। नोएडा के परथला ,सोरखा क्षेत्र के पुस्ता पार बसी हुई डूब क्षेत्र कॉलोनी मे बिजली कनेक्शन न देने की समस्या को लेकर ग्रामीण विकास समिति के नेतृत्व मे एक प्रतिनिधि मंडल नोएडा सेक्टर 16 स्थित विद्युत कार्यालय पर मुख्य अभियंता बी एन सिंह से मिला और ज्ञापन सौंपा।प्रतिनिधि मंडल मे युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम नागर व कांग्रेस नेता अनिल यादव भी शामिल रहे ।
युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम नागर ने कहा कि हमे मुख्य अभियंता बी एन सिंह ने ये कहा है कि हम लोग आपकी मांगो को लिखित रूप से बना कर शासन को भेज रहे है जिस की पूरी जानकारी आपको उपलब्ध कराई जाएगी ।हमने ये भी मांग की है कि शासन को भेज कर इसकी समय सीमा भी निर्धारित की जाए कि कितने समय तक हमारी इस समस्या का समाधान होगा नही तो 10 दिन के बाद विशाल धरना प्रदर्शन शुरू किया जाएगा।
कांग्रेस नेता अनिल यादव ने कहा कि पिछले 4 साल से भाजपा द्वारा डूब क्षेत्र वसियों को सिर्फ़ जुमला देने का काम हुआ है। मुख्य अभियंता यदि 10 दिन में कोई ठोस कदम नही लेते तो कांग्रेस क्षेत्र वासियों के साथ मिलकर बड़ा आंदोलन करेगी और सड़क से सदन तक इनकी माँग उठाएगी।
समिति के उपाध्यक्ष गोविंद ने कहा कि हम लोग कई वर्षो से धरना कर रहे है कि हमे बिजली दो। हमारे बच्चे गर्मी मे बिना बिजली के रहने को मजबूर है ,जनप्रतिनिधि कुछ नही सुन रहे है झुटे वादे कर के हमको बहकाया जा रहा है ।
प्रतिनिधि मंडल मे समिति के अध्यक्ष वशिष्ट मिश्रा ,युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम नागर ,कांग्रेस नेता अनिल यादव,गंगेश्वर दत्त शर्मा,हरगोविंद ,विनोद यादव ,रामदुलार राठौर, रामजी यादव ,निरंतर झा आदि शामिल रहे ।
1,135 total views, 4 views today