जेवर में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम व भूमिपूजन स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे जिले के प्रभारी मंत्री जयप्रताप सिंह
1 min read25 नवंबर 2021 को जेवर में बनने वाले अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के भूमि पूजन व होने वाली सभा की समीक्षा करने यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण पहुंचे प्रभारी मंत्री श्री जय प्रताप सिंह
-प्रभारी मंत्री ने दिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश
-एयरपोर्ट के भूमि पूजन साइट का भी किया भ्रमण
जेवर, 19 नवम्बर।
उत्तर प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य मंत्री व जनपद गौतम बुध नगर के प्रभारी मंत्री श्री जय प्रताप सिंह ने यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण पहुंचकर जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह, पुलिस आयुक्त श्री आलोक सिंह, मुख्य कार्यपालक अधिकारी यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण श्री अरुण वीर सिंह, जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर श्री सुहास एलवाई, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री शैलेंद्र भाटिया, मोनिका रानी व जनपद के समस्त अधिकारियों के साथ 25 नवंबर 2021 को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जेवर में आयोजित एयरपोर्ट के कार्यक्रम की समीक्षा बैठक की। इस बैठक में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कार्यक्रम को ऐतिहासिक और भव्य रूप देने के लिए प्रभारी मंत्री श्री जय प्रताप सिंह जी कार्यक्रम स्थल पहुंचे और व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री व जनपद गौतम बुद्ध नगर के प्रभारी मंत्री श्री जय प्रताप सिंह जी ने कहा कि प्रदेश को विकासोन्मुख करने की प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की सोच व यहां के स्थानीय विधायक श्री धीरेन्द्र सिंह के जमीनी स्तर पर किए गए प्रयासों की वजह से आज जेवर एयरपोर्ट का सपना साकार होने जा रहा है।
इस मौके पर जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का यह कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा तथा जेवर एयरपोर्ट के भूमि पूजन के बाद यहां विकास के पंख लगेंगे और नौजवानों को रोजगार मिलेंगे।
प्रभारी मंत्री श्री जय प्रताप सिंह ने एयरपोर्ट साइट का भ्रमण किया तथा कार्यक्रम के लिए तैयार किए जा रहे हैं चार हेलीपैड का भी अधिकारियों के संग निरीक्षण किया और शीघ्र समस्त व्यवस्थाएं किए जाने के लिए प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किए।
5,312 total views, 2 views today