आप नोएडा में बनाएगी 30 जोन अध्यक्ष, संगठन विस्तार का फैसला
1 min readनोएडा, 20 नवम्बर।
आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र जादौन ने रविवार को नोएडा महानगर अध्यक्ष एडवोकेट प्रशान्त रावत एव नोएडा विधानसभा अध्यक्ष नितिन प्रजापति एवं पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। उन्होंने कहा आम आदमी पार्टी मिशन 2022 के मद्देनजर संगठन का विस्तार कर रही हैं। भूपेन्द्र जादौन कहा कि पार्टी ने अब एक व्यक्ति और एक पद का फार्मूला लागू कर संगठन को मजबूत करने की योजना बनाई हैं।
अब ऐसे लोगों को पद दिया जाएगा जो सिर्फ संगठन का ही काम करेगें। उन्होंने कहा पार्टी विस्तार के काम को तेज किया जायेगा काबिल लोगों को जिम्मेदारी दी जायेगी उन्होंने कहा नोएडा विधानसभा के अंदर 30 जॉन के अध्यक्ष नियुक्त किये जायेंगे हैं सभी जॉन अध्यक्ष पूरा समय संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए देंगे। यही नहीं पार्टी के जिम्मेदार पदों पर बैठे पदाधिकारियों को पूरा समय संगठनात्मक गतिविधियों में देना होगा। जिससे सत्ताधारी दल से मजबूती से निपटा जा सके । जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र जादौन ने संगठन विस्तार कर नितिन श्रीवास्तव को उपाध्यक्ष नोएडा महानगर,एडवोकेट यशोज गुगलानी को उपाध्यक्ष,विपिन पाल सीए एवं रविन्द्र कुमार को सचिव,रितेश दुग्गल को सोशल मीडिया प्रभारी नोएडा विधानसभा एवं मो.अशद को सचिव यूथविंग नोएडा विधानसभा मनोनीत किया इस अवसर एडवोकेट प्रशान्त रावत अध्यक्ष नोएडा महानगर,नितिन प्रजापति अध्यक्ष नोएडा विधानसभा,हर्षित श्रीवास्तव जिला सचिव ,विनीत राजपूत अध्यक्ष यूथविंग नोएडा विधानसभा,विपुल जौहरी उपाध्यक्ष नोएडा विधानसभा, दीपक मिश्रा सचिव नोएडा विधानसभा सहित कई लोग मौजूद रहे।
6,280 total views, 2 views today