नोएडा खबर

खबर सच के साथ

ग्रेटर नोएडा, 21 नवम्बर।
नेफोमा कोर ग्रुप की मीटिंग में क्षेत्र की समस्याओं पर हुआ मंथन, अभी कई जगह सड़कें और स्ट्रीट लाइट नही है। रविवार को ग्रेटर नोएडा वेस्ट सेक्टर 16 सी स्थित नेफोमा ऑफिस में फ्लैट बायर्स एसोसिएशन नेफोमा कोर ग्रुप सदस्यों की मीटिंग हुई जिसमें क्षेत्र की विभिन्न सोसाइटी में से आए पदाधिकारियों ने अपनी अपनी सोसाइटियों की समस्याओं पर गहन चर्चा करते हुए अपने अपने सुझाव सबके सामने रखे ।

सेक्टर 10 से आए सदस्य अनूप कुमार ने बताया कि हमारी सोसाइटी आमात्रा होम्स के आसपास लगभग चार पांच बड़ी-बड़ी सोसाइटीया हैं लेकिन प्राधिकरण द्वारा हमारी सोसाइटीयों को मूलभूत सुविधाओं के लिए अनदेखा किया जाता है ना ही वहां पर पक्की रोड है ना ही रात में स्ट्रीट लाइट जलती है जिससे रात में निकलने में डर लगता है

एक मूर्ति चौक के पास हिमालय प्राईड सोसाइटी से आए सदस्य देवेंद्र चौधरी ने बताया की हमारी सोसाइटी के पास स्थित स्ट्रीट डॉग और गायों का काफी डर रहता है गाय झुंड के रूप में रोड पर अचानक आ जाती हैं जिससे एक्सीडेंट होने का खतरा हमेशा बना रहता है ।

नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने सभी सदस्यों से क्षेत्र की समस्याओं पर विचार विमर्श किया और उन्होंने कहा कि उच्चधिकारियों से इस विषय मे बात करके जल्द समस्याओं का समाधान करवाएंगे, ट्रेफिक, चौराहों पर अवैध दुकानों की वजह से निवासियों को दिक्कत का सामना करना पड़ता है जिस पर पुलिस का ढुलमुल रवैया रहता है ।

नेफोमा की महासचिव रश्मि पांडे ने बताया कि पिछले 10 वर्षों से जब से नोएडा एक्सटेंशन की नींव रखी गई है नेफोमा का तब बायर्स की लड़ाई लड़ने के उद्देश से संस्था का गठन किया गया था आज भी नेफोमा समाज में बढ़-चढ़कर अपनी हिस्सेदारी करती हैं, कोविड काल में चाहे राशन बाटना हो, खाना बाटना हो या ऑक्सीजन सिलेंडर बाटना, सब सदस्यों की मदद से बखूबी किया गया, अब सरकार की मदद से फ्री वेक्सीन केम्प लगाकर लोगो की नेफोमा ने सेवा की है ।

आज की मीटिंग में अन्नू खान, रश्मि पाण्डेय, हरदम सिंह, अभय जैन, मुकेश माथुर, नितिन राणा, उमेश सिंह, अनूप कुमार, अविनाश सिंह, अमित कुलश्रेष्ठ, देवेंद्र चौधरी, हर्षित कोया, अमित झा, ओम उज्जवल, विकास पांडे आदि सदस्यों ने हिस्सा लिया ।

 

 2,308 total views,  2 views today

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.