यमुना सिटी में फ़िल्म सिटी को शासन से मिली मंजूरी, 23 नवम्बर से फ़िल्म सिटी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे
1 min read
गौतमबुद्ध नगर, 21 नवम्बर।
मुंबई की तर्ज पर उत्तर भारत में सबसे बड़ी फिल्म सिटी यमुना प्राधिकरण क्षेत्र के सेक्टर 21 में स्थापित की जाएगी। इसके लिए शासन से मंजूरी मिल गई है । यह जानकारी यमुना विकास प्राधिकरण के सीईओ डॉ अरुण वीर सिंह ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए दी। उन्होंने कहा कि इसके लिए 23 नवम्बर से लोग आवेदन कर सकेंगे। यह एक महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है जिससे लाखों युवाओं के फिल्म क्षेत्र में जाने के सपने साकार होंगे और उत्तर भारत की यह सबसे बड़ी फिल्म सिटी होगी।
डॉ अरूण वीर सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट यमुना प्राधिकरण क्षेत्र के सेक्टर 21 में बनने वाली फिल्म सिटी को शासन से मंजूरी मिलने के बाद फ़िल्म सिटी के विकास की शुरुआत होगी। 23 नवम्बर से फिल्म सिटी के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। 8 दिसंबर को फिल्म सिटी की प्री बिड खोली जाएगी यह फ़िल्म सिटी 1000 एकड़ में बनाई जाएगी। इस पर लगभग 17 हजार करोड़ की लागत आएगी। इसका निर्माण तीन चरणों में होगा, पहला चरण 2024 तक और फाइनल 2029 तक फिल्म सिटी बनकर तैयार होगी। इससे स्थानीय युवाओं को अभिनय का मौका मिलेगा।
5,685 total views, 2 views today