गौतमबुद्धनगर जिले में बीजेपी का युवा उत्थान कार्यक्रम, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव भी हुए शामिल
1 min readग्रेटर नोएडा, 21 नवम्बर।
भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा जनपद गौतमबुद्ध नगर एवं नोएडा महानगर का संयुक्त ITS इंजीनियरिंग कॉलेज में युवा उत्थान कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्यातिथि मुख्य वक्ता प्रदेश अध्यक्ष श्री स्वतंत्र देव सिंह एवं विशिष्ट अतिथि अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी बबीता फोगाट एवं प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदेश युवा मोर्चा प्रभारी नोएडा विधायक श्री पंकज सिंह ने युवाओं को संबोधित किया ।सम्मेलन का संचालन युवा क्षेत्रीय अध्यक्ष वरूण गोयल ने किया।
युवा उत्थान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष श्री स्वतंत्र देव सिंह जी ने कहा कि युवाओं के परिश्रम से भारत आज आगे बढ़ रहा है युवाओं को और परिश्रम करके भारत को आगे ले जाने के लिए चिंतन करना चाहिए युवाओं को हर क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहिए चाहे राजनीति का हो खेल का हो या फिर ज्ञान और विज्ञान का हो युवा देश की रीढ़ है। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने आगे बढ़ते युवाओं को हर मोर्चे पर शाबासी देने का कार्य किया है चाहे क्रिकेट का हो चाहे ओलंपिक गेम्स का हो और चाहे वह उद्योगपति व्यापारी हो प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के कार्यकाल में उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने का काम हमारी योगी सरकार कर रही है आज देश के युवाओं की बदौलत मज़बूत हाथों में है आज देश विदेश में भारत आर्थिक एवं सैन्य रूप से मज़बूत हुआ है युवाओं के वोट से आज अखंड भारत बनने का सपना धारा 370 व 35 ए को हटाकर अखंड भारत बनाने का कार्य और अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनने का कार्य हमारी भाजपा सरकारो में हो रहा है ।
युवा उत्थान सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष नोएडा विधायक श्री पंकज सिंह ने युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि युवा भारतीय जनता पार्टी से जुड़े अच्छे विचारों के साथ अच्छी साफ़ सुथरी राजनीति करें अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी बबीता फोगाट ने कहा कि युवा आगे निकलकर आए देश को आगे ले जाने के लिए सकारात्मक मन बनाते हुए प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़ें व्यायाम करें तो देश का नाम आगे उठाने के लिए खेल से लेकर मोर्चा पर आगे बढ़ें ।
इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष विजय भाटी विधायक दादरी श्री तेजपाल नागर जी युवा मोर्चा अध्यक्ष राज नागर धर्मेन्द्र कोरी दीपक भारद्वाज कर्मवीर आर्य अजेंद्र नागर सतेंद्र अवाना अन्नू पंडित अशोक रावल पंकज कसाना अंश नागर आदि सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ हज़ारों युवा युवा उत्थान सम्मेलन कार्यक्रम में सम्मिलित रहे।
8,325 total views, 2 views today