नोएडा प्राधिकरण के साइन बोर्ड और पाइप की चोरी करने वाला गिरफ्तार, 190 किलो के 9 साइन बोर्ड और तीन पाइप बरामद
1 min read
नोएडा, 22 नवम्बर।
थाना सेक्टर-58 नोएडा पुलिस द्वारा नोएडा विकास प्राधिकरण के साईन बोर्ड व पाईप की चोरी करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।, उसके कब्जे से चोरी के 09 साईन बोर्ड व 03 लोहे के पाइप बरामद किये गए हैं।
पुलिस मीडिया सेल के अनुसार 21 नवम्बर को थाना सेक्टर-58 नोएडा पुलिस द्वारा नोएडा विकास प्राधिकरण के साईन बोर्ड व पाईप की चोरी करने वाला अभियुक्त शमशाद पुत्र समीर निवासी लेवर चौक, दीपक विहार, खोडा कॉलौनी जिला गाजियाबाद को थाना क्षेत्र के बिजली घर के पास सेक्टर-55 से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से चोरी के 09 साईन बोर्ड व 03 लोहे के पाइप बरामद हुये है।
दर्ज हुई एफआईआर
वादी श्री चन्द्रपाल सिंह ने दिनांक 21.11.2021 को थाना सेक्टर-58, नोएडा पर सूचना दी गई थी कि जी-15, सेक्टर-56 से लोहे के 09 बोर्ड किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिये गये है, जिसके सम्बन्ध में थाना सेक्टर-58 पर मु0अ0सं0-916/2021 धारा 380 भादवि पंजीकृत कर तत्काल उक्त घटना का अनावरण करते हुये पुलिस द्वारा अभियुक्त शमशाद निवासी खोड़ा को गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से चोरी के 09 साईन बोर्ड व 03 लोहे के पाइप बरामद हुए हैं।
पंजीकृत अभियोग का विवरणः
मु0अ0सं0-916/21 धारा 380, 411 भादवि थाना सेक्टर-58 गौतमबुद्धनगर।
बरामदगी का विवरण
चोरी के 09 साईन बोर्ड व 03 लोहे के पाइप (वजन करीब 190 किलोग्राम)।
3,499 total views, 2 views today