कांग्रेस ने नोएडा के निठारी में निकाली महंगाई हटाओ प्रतिज्ञा पदयात्रा
1 min read
नोएडा, 22 नवम्बर।
नोएडा महानगर कांग्रेस कमेटी ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव व उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी के निर्देश पर एवं उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर प्रदेश में राज्यस्तरीय महंगाई हटाओ प्रतिज्ञा पदयात्रा का आयोजन किया जा रहा है जिसके फलस्वरूप नोएडा महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रामकुमार तंवर के नेतृत्व ने नोएडा के निठारी गांव में पदयात्रा निकाली। इसमे कांग्रेस पार्टी के तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने लगभग 10 किलोमीटर की दूरी तक पदयात्रा निकाली। इन कार्यक्रमों में महानगर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पदाधिकारी मौजूद रहे। इस भाजपा भगाओ महंगाई हटाओ पद यात्रा में महानगर अध्यक्ष रामकुमार तंवर ने कहा कि भाजपा जबसे आई है कमर तोड़ महंगाई है हमारे प्रधानमंत्री जी जब सत्ता में ये कहकर आए थे कि जब हम आएंगे तब सौ दिन में मंहगाई कम कर देंगे।
मैं प्रधानमंत्री जी से पूछना चाहता हूँ क्या हुआ मोदी जी कहाँ गए वो अच्छे दिन उन्होंने कहा था प्रति वर्ष दो करोड़ युवाओं को रोजगार दूँगा मगर क्या हुआ उल्टे कई लाख लोग नौकरियों से निकाल दिए गए साथियों बीजेपी को इस प्रदेश से सफाया करने का वक्त आ गया है अब देश को एकमात्र विकल्प चुनना होगा जो इस देश को बचा सकता है वो सिर्फ कांग्रेस है सिर्फ कांग्रेस है उसकी नेता श्रीमती प्रियंका गांधी हैं। वहीं पदयात्रा की कमान संभाल रहे संगठन प्रभारी ललित अवाना ने कहा कि जब तक मोदी सरकार महंगाई कम नहीं करती तब तक कांग्रेस के सिपाही किसी से डरेंगे नहीं इसी तरह से लड़ेंगे और देश व प्रदेश की शासन सत्ता से इस गूंगी बहरी वर्तमान की भाजपा सरकार को उखाड़ फेकने का कार्य करेंगे।इस के बाद नोएडा महानगर कांग्रेस कार्यालय पर कांग्रेस कमेटी की बेठक का आयोजन किया गया जिसने मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री सतीश शर्मा जी रहे इस अवसर पर सतीश शर्मा जी ने मतदाता टास्क फ़ोर्स के विषय में विस्तार से बताया।इस अवसर पर मुख्य रूप से नॉएडा महानगर अध्यक्ष रामकुमार तंवर,प्रदेश सचिव मुकेश यादव,ओबीसी प्रदेश महासचिव फिरे नागर,नॉएडा महानगर पूर्व अध्यक्ष कृपा राम शर्मा,अनिल यादव,एआईसीसी सदस्य दिनेश अवाना,जितेन्द्र अंबावत,उपाध्यक्ष ललित अवाना,अभिषेक जैन,शोवींदेर अवाना,किसान कांग्रेस अध्यक्ष गौतम अवाना,युवा कांग्रेस अध्यक्ष पुरुषोत्तम नागर,रिज़वान चौधरी,सलोनी सोलंकी,प्रमोद शर्मा,रूबी चौहान,मधुराज,ओबीसी अध्यक्ष अमित यादव,गौरव खेंडेलवाल,एसकेएस राणा,रामकुमार शर्मा,हरेन्द्र शर्मा,सोनू खारी,जितेन्द्र चौधरी,इमरान शोबैर,इंदरजीत तिवारी,एनएसयूआई अध्यक्ष राजकुमार मोनु,मोहमद सकिर,जितेन्द्र चौधरी,गोपाल यादव,आदि कांग्रेसीजन समिल थे।
5,556 total views, 2 views today