तीन दिवसीय नोएडा नाट्य महोत्सव 26 नवम्बर से शुरू होगा
1 min read
नोएडा, 23 नवम्बर।
श्रीमती रितु माहेश्वरी, मुख्य कार्यपालक अधिकारी, नौएडा के कुशल नेतृत्व में नवीन ओखला औद्योगिक विकास प्राधिकरण गौतमबुद्धनगर द्वारा एक 3 दिवसीय नाट्य समारोह दिनांक 26, 27 एवं 28 नवम्बर, 2021 (दिन शुक्रवार, शनिवार व रविवार) को सैक्टर-6 स्थित ऑडीटोरियम में आयोजित किया जा रहा है। इस प्रकार का नाट्य समारोह नौएडा में प्रथम बार आयोजित किया जा रहा है, जिसके दृष्टिगत नौएडावासियों में अत्यधिक उत्साह है। इससे पहले इस प्रकार के नाट्य समारोह का आनन्द लेने हेतु नौएडा के नाट्यप्रेमियों को दिल्ली अथवा अन्य शहरों में जाना पड़ता था।
प्रत्येक दिन नाट्य सायं 6 बजे प्रारम्भ होगा। सम्पूर्ण विवरण निम्न प्रकार है:
1. शुक्रवार 26 नवंबर 2021: “प्राइवेट अफेयर’ (हास्य नाटक)
समय : सायं 6 बजे (अवधि 1 घंटा 30 मिनट)
लेखक एवं निर्देशक : डा० एम. सईद आलम द्वारा PIERROT’S TROUPE, Delhi
2. शनिवार, 27 नवम्बर 2021: “गालिब इन न्यू देहली” (हास्य नाटक) समय : सायं 6 बजे (अवधि 1 घंटा 45 मिनट) लेखक एवं निर्देशक: डा० एम. सईद आलम द्वारा PIERROT’S TROUPE, Delhi
3. रविवार, 28 नवंबर 2021: “डाकघर”
समय: सायं 6 बजे (अवधि 60 मिनट) लेखक – रबिन्द्रनाथ टैगोर
निर्देशक: सुधीर राणा
द्वारा- प्रथम पथ थियेटर, गाजियाबाद
गांधी जी विद स्पेलिंग मिस्टेक
समय : सायं 7 बजे (अवधि 1 घंटा)
लेखक: ख्वाजा अहमद अब्बास लेखक एवं निर्देशक: डा० एम. सईद आलम द्वारा PIERROT’S TROUPE, Delhi
इस नाट्य समारोह का आयोजन नवीन ओखला औद्योगिक विकास प्राधिकरण गौतमबुद्धनगर द्वारा किया जा रहा है। नौएडा में सांस्कृतिक कार्यक्रमों को बढ़ावा देने के लिए इस प्रकार के नाट्य समारोह का आयोजना अत्यावश्यक है।
प्रथम बार आयोजन के दृष्टिगत समारोह में प्रवेश आमंत्रण के आधार पर होना है। तदोपरान्त आमंत्रित आगन्तुकों के पश्चात अधिकतम 50 दर्शकों का प्रवेश “पहले आओ-पहले पाओ” के आधार पर किया जायेगा । भविष्य में भी इस प्रकार के नाटय समारोह नौएडा प्राधिकरण द्वारा कराये जाते रहेंगे, जिससे नौएडावासी भी नाट्य मंचन का आनन्द ले सकें।
प्रत्येक नाटिकाओं का मंचन सायं 6 बजे से प्रारम्भ होगा, जिस हेतु दर्शकों को सायं 5.45 तक प्रवेश दिया जायेगा। सायं 5.45 बजे के बाद प्रवेश बन्द होगा।
6,172 total views, 2 views today