यूपी सरकार ने जीवनरक्षक मेडिकल उपकरणों की खरीद में किया करोड़ों का घोटाला :- भूपेन्द्र जादौन,आप जिलाध्यक्ष
1 min readप्रमुख सचिव, चिकित्सा शिक्षा द्वारा जारी एक अजीबोगरीब आदेश में इनकी खरीद के लिए टेंडर या बिडिंग की बाध्यता खत्म करके चहेती कम्पनियों से खरीद का इशारा किया गया है
नोएडा, 6 जुलाई। कोविड की 2 लहरों ने उत्तरप्रदेश की जनता को बुरी तरह से तोड़ के रख दिया है । लाखों लोगों ने अपनो को खोया, लाखों लोगों के घर बर्बाद हो गए और कोरोना की तीसरी लहर, जिसमे आशंका जताई जा रही है कि इससे बच्चे ज्यादा प्रभावित होंगे, के लिए अपने अस्पतालों को तैयार कर लें । लेकिन उत्तरप्रदेश में इन तैयारियों की आड़ में एक बड़े घोटाले को अंजाम दे दिया गया है।यूपी में बच्चों के वेंटिलेटर सहित तमाम अन्य जीवनरक्षक उपकरण खरीदे जा रहे हैं, लेकिन इन उपकरणों को बाजार से अत्यधिक ज्यादा कीमत पर खरीदा जा रहा है । एक ब्लैकलिस्टेड कम्पनी से जो वेंटीलेटर यहां 17 लाख से 22 लाख तक के खरीदे जा रहे हैं, उसी मॉडल के वेंटिलेटर को मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार 11लाख में खरीद रही है, यानि कि स्पष्ट रूप से बच्चों की जान बचाने के उपकरणों की खरीद में शर्मनाक घोटाला किया जा रहा है
ये बाते आम आदमी पार्टी गौतमबुद्ध नगर के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र जादौन ने आज सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय सेक्टर 19 नोएडा में प्रदर्शन के दौरान कही और चिकित्सीय उपकरणों के खरीद घोटाले को लेकर उत्तर प्रदेश के राज्यपाल के नाम संबोधित एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपते हुए इस घोटाले की उच्चस्तरीय जाँच की मांग की है
जिला महासचिव व पार्टी प्रवक्ता संजीव निगम ने कहा कि लाखों लोगों के जान गंवा देने के बाद भी अगली लहर से निपटने की तैयारियों में घोटाले करने वाले अधिकारियों पर तत्काल मुकदमा दर्ज करके गिरफ्तार करवाने का आदेश किया जाय ।
इस प्रदर्शन व ज्ञापन देने वालो में जिला महासचिव व पार्टी प्रवक्ता संजीव निगम, जिला कोषाध्यक्ष पंडित उमेश गौतम व तीनो विधानसभा के सदस्यता अभियान प्रभारी क्रमशः दादरी से प्रदेश सचिव कमांडो अशोक व नोएडा से पंकज अवाना और जेवर से जेवर अध्यक्ष मुकेश प्रधान,नोएडा महानगर अध्यक्ष एडवोकेट प्रशांत रावत,उपाध्यक्ष तरुण तंवर व सचिव ओमवीर सिंह, नोएडा विधानसभा अध्यक्ष नितिन प्रजापति व महासचिव प्रवीण धीमान, जिला कार्यकारिणी सदस्य हर्षित श्रीवास्तव व जयकिशन जायसवाल,अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष दिलदार अंसारी, महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष प्रीति उपाध्याय व महासचिव गीता क्षेत्रीय स्वर्णकार, अनिता चौधरी, पूर्वांचल प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष शंकर चौधरी, व्यापार प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मुन्ना गुप्ता, ओबीसी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रमन कसाना,जतन भाटी एडवोकेट पंडित अमित भारद्वाज व प्रशांत राज,संजय तुगलपुर, पूनम प्रधान,नेहा झा,सोमेश्वर तोमर,राजीव कुमार आदि मौजूद रहे।
1,636 total views, 2 views today