नोएडा के इलाबास में कांग्रेस की महंगाई हटाओ प्रतिज्ञा यात्रा
1 min read
नोएडा, 23 नवम्बर।
महानगर कांग्रेस कमेटी के बैनर तले एवं महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रामकुमार तंवर के नेतृत्व में मंगलवार को नोएडा के इलाबाँस गांव में महंगाई हटाओ प्रतिज्ञा पदयात्रा का आयोजन किया गया।पदयात्रा के दोरान इलाबाँस निवासी नोएडा महानगर कांग्रेस कैमरा के महासचिव सोनू खारी व नॉएडा महानगर के महासचिव हरेन्द्र शर्मा ने कांग्रेस अध्यक्ष रामकुमार तंवर सहित सभी कांग्रेसीयो को पगड़ी बांधकर स्वागत किया।पदयात्रा में रामकुमार तंवर ने लोगो से संवाद कर कांग्रेस की नीतियों से अवगत कराते हुए बताया प्रदेश में महंगाई अपने चरम सीमा पर स्थापित है, महंगाई से प्रदेश की जनता बदहाल है,तथा प्रदेश की जनता भारतीय जनता पार्टी की सरकार को महंगाई से तंग होकर उखाड़ फेंकने का कार्य करेगी। इस कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी जी ने प्रदेश के लोगो के लिए प्रतिज्ञा की है, जिसमें प्रदेशवासियों के लिए खुशहाल योजनाएं शामिल है, इन सब प्रतिज्ञाओं को लेकर आम जनों के बीच जा रहें हैं, एवं उनको कांग्रेस की नीतियों से अवगत कराने का कार्य कांग्रेस पार्टी द्वारा संचालित किया जा रहा है, लोग कांग्रेस के प्रति विश्वास की नजर से देख रहे हैं और निश्चित ही आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी पूरे बहुमत से सरकार बनाएगी।
8,075 total views, 2 views today