उत्तर प्रदेश में पहले मुख्यमंत्री बनेंगे अखिलेश यादव जो 300 यूनिट बिजली मुफ्त देंगे-सपा प्रवक्ता
1 min read
नोएडा, 6 जुलाई। समाजवादी पार्टी के जिला प्रवक्ता कुँवर बिलाल बर्नी ने कहा कि जिस प्रकार उत्तर प्रदेश के स्वर्णिम विकास की गाथा लिखने वाले, छात्र छात्राओं को लैपटॉप वितरण करने वाले पहले मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बने थे ठीक उसी प्रकार प्रदेशवासियों को 300 यूनिट बिजली मुफ्त प्रदान करने वाले पहले मुख्यमंत्री भी अखिलेश यादव ही होंगे। कुँवर बिलाल बर्नी ने कहा कि अखिलेश यादव सरकार, ने अपने घोषणा पत्र के अनुसार सभी वायदे पूरे किए थे,
भाजपा अपने घोषणा पत्र को मात्र चुनावी जुमला बताती है, सपा अपने घोषणा पत्र को प्रदेश का भविष्य मानकर उस पर अमल करती है।
भाजपा राज में कोरोना महामहारी के कारण सैकड़ो लोगो को नोकरियो से हाथ धोना पड़ा और महंगाई चर्म पर होने के कारण मध्यम वर्ग के लोगो पर आर्थिक वजन बढ़ रहा है, अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री बनने के बाद 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने से मध्यम वर्ग के साथ सभी वर्गों के लोगो को प्रत्यक्ष रूप से प्रति माह आर्थिक लाभ मिलेगा।
1,218 total views, 2 views today