विकास के रथ का पहिया बनेगा जेवर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा – धीरेंद्र सिंह विधायक जेवर
1 min readजेवर , 25 नवम्बर।
करीब 20 वर्षों से जेवर समेत गौतमबुद्ध नगर की जनता अंतरराष्ट्रीय जिस हवाईअड्डे की बाट जोह रही थी, गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उस महत्वकांक्षी परियोजना की नींव रख दी है। इस मौके पर जेवर के विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह ने कहा जेवर देश में विकास के रथ का पहिया साबित होगा।”
धीरेंद्र सिंह ने शिलान्यास समारोह की जनसभा में उपस्थित लाखों लोगों को संबोधित करते हुए कहा, “जेवर में बन रहा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा ना केवल हमारे इलाके बल्कि उत्तर प्रदेश, दिल्ली-एनसीआर और पड़ोसी राज्यों के लिए विकास के दरवाजे खोल देगा। हमारे लाखों युवकों को रोजगार मिलेगा। यहां लाखों करोड़ रुपए का निवेश होगा। अब जेवर विश्व पटल पर जगमग आएगा। इस अद्वितीय कार्य का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जाता है। इन दोनों विकासोन्मुख नेताओं की बदौलत आज हमें यह उपलब्धि हासिल हुई है।”
धीरेंद्र सिंह ने आगे कहा, “जेवर महर्षि जावली की तपोभूमि है। अब यह इलाका राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था का स्रोत बन जाएगा। इस एयरपोर्ट को हासिल करने के लिए मेरे क्षेत्र के किसानों ने सबसे बड़ा योगदान दिया है। हम उनके सदैव आभारी रहेंगे। वह दिन दूर नहीं जब समृद्धि का प्रभाव पूरे इलाके में नजर आएगा। युवा, महिला, कारोबारी, उद्यमी, कलाकार, किसान, मजदूर और निवेशक इस अंतर्राष्ट्रीय परियोजना का भरपूर लाभ उठाएंगे।”
जेवर के विधायक धीरेंद्र सिंह ने बताया कि “आज जेवर विधानसभा की जनता ने उसी तरीके से जेवर उत्सव मनाया है, जिस तरीके से अयोध्या में दीपोत्सव मनाया जाता है।”
सुबह से ही सड़कों पर ट्रैक्टरों, नौजवानों और महिलाओं के समूह भजन-कीर्तन करते, नाचते गाते हुए, देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और प्रदेश के मुख्यमंत्री की अगवानी करने के लिए जोशो खरोश से सभा स्थल तक पहुंचे। जेवर के विधायक धीरेंद्र सिंह स्वयं हजारों लोगों के साथ ट्रैक्टरों से सभा स्थल पर पहुंचे।
4,357 total views, 2 views today