किसानों ने अपनी समस्याओं को लेकर दोनो विधायकों को दिया अल्टीमेटम
1 min readनोएडा, 26 नवम्बर।
भारतीय किसान परिषद के तत्वाधान में प्राधिकरण पर चल रहा किसानों का धरना आज 86 वें दिन भी जारी है.
आज धरने पर कल जो प्राधिकरण द्वारा किसानों के साथ अभद्रता पूर्ण ,अन्याय पूर्ण व्यवहार किया और उठा करके गाजियाबाद की पुलिस लाइन में डाल दिया गया उस पर चर्चा हुई.
इसके परिणाम स्वरूप समिति के अध्यक्ष सुखबीर खलीफा जी ने आह्वान किया कि एक क्विक रिस्पांस टीम के तहत भारतीय किसान परिषद कमांडो टीम बनाई जाएगी जहां पर हजार वॉलिंटियर्स 24 घंटे तैयार रहेंगे .
जहां भी उनकी आवश्यकता होगी एक फोन कॉल पर उपलब्ध रहेंगे और समिति के अध्यक्ष सुखबीर खलीफा ने जनप्रतिनिधियों और शासन प्रशासन के अधिकारियों से कहा कि माननीय विधायक पंकज सिंह व तेजपाल नागर जी ने किसानों को आश्वस्त किया था कि 25 तारीख के बाद मोदी जी की रैली के बाद किसानों का एक प्रतिनिधि मंडल लखनऊ ले जाकर अपनी समस्याओं का समाधान कराएंगे.
यदि इस प्रक्रिया में जल्द से जल्द नहीं किया गया तो सोमवार से नोएडा प्राधिकरण पर किसानों की गाय-भैंसों चूल्हे उपला का प्रबंध किया जाएगा.
और किसानों का खानपान धरनास्थल पर ही बनेगा और अथॉरिटी को किसान संगोष्ठी भवन का मूर्ति रूप दिया जाएगा।
9,372 total views, 2 views today