नोएडा सेक्टर 70 में पैन ओएसिस के नागरिकों ने किया बुद्धि शुद्धि यज्ञ
1 min readनोएडा, 28 नवम्बर।
पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार पिछले तीन माह की तरह रविवार 28 नवम्बर को भी पैन ओयसिस सोसाइटी के निवासियों द्वारा, पैन ओयसिस सोसाइटी, सैक्टर-70, नोएडा के सैन्ट्र्ल पार्क में क्रमश: पैन ओयसिस बिल्डर, नोएड़ा औथरिटी , उ०प्र०सरकार की बुद्धि-शुद्धि के लिये एक हवन का आयोजन किया गया जिसमें सर्व श्री मन मोहन मित्तल, संदीप अग्रवाल, विरेन्द्र जैन, श्रीमति नीलम जैन, मदन लाल गोयल, अशोक सिहं, करन जीत सिंह, नरेन्द्र सिंह , संजीव महेश्वरी ,इन्द्र नारायण मित्तल, श्रीमति निर्मल मित्तल, अमरीश भाटिया , छवि अग्रवाल सहित अन्य बहुत सारे निवासियों ने भाग लिया! हवन का मुख्य उद्देश्य सम्बन्धित अधिकारियों का ध्यान पैन ओयसिस सोसायटी के निवासियों की लम्बे समय से रुकी हुई ( सोसाइटी का पूर्ण भुगतान करने के बावजूद) फ्लैट रजिस्ट्री की ओर ध्यान आकर्षित करना है! सोसाइटी निवासी हर ओर प्रयास करके निराश हो चुके हैं और अब न्यायाधीशों के न्यायाधीश प्रभु के दरबार में अपनी अरदास लगा रहे हैं और उम्मीद करते हैं कि शायद प्रभु ही सम्बन्धित अधिकारियों को सद्बुद्धि देगा और निवासियों की रजिस्ट्री हो सकेगी।
2,423 total views, 2 views today