बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सुनी पीएम के मन की बात, मतदाता फार्म और सदस्यता फार्म भी भरे
1 min readगौतमबुद्धनगर, 28 नवम्बर।
भाजपा गौतमबुद्ध नगर के कार्यकर्ताओं ने रविवार को प्रधानमंत्री के मन की बात सुनी व सदस्यता अभियान चलाया। जिला अध्यक्ष विजय भाटी ने बताया कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने आज 950 बूथों पर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मन की बात को टेलीविज़न रेडियो व मोबाइल के ज़रिए कार्यकर्ताओं ने सुना । उन्होंने बताया कि जिला इकाई बंगाल इकाई बहुत इकाई तक के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री जी के मन की बात को जनता के साथ सुना।
आज प्रधानमंत्री ने आज मन की बात प्रदेश उत्पादक जिला प्रभारी पूर्व सांसद मानस रे डॉक्टर सत्यपाल सिंह सैनी ने 515 एवं 516 भूत पर पहुंचकर नए मतदाताओं के लिए फ़ॉर्म 6 और पार्टी से जोड़ने के लिए सदस्यता अभियान चलाया एवं संस्करण में युवाओं को स्टार्टअप योजना के बारे में बताते हुए कहा कि आजकल हम चारों तरफ़ सुनते है स्टार्टअप स्टार्टअप सही बात है ये स्टार्टअप का युग है और ये भी सही है की स्टार्टअप की दुनिया में आज भारत एक प्रकार से नेतृत्व कर रहा है। साल दर साल स्टार्टअप को रिकॉर्ड निवेश मिल रहा है। ये क्षेत्र बहुत तेज रफ़्तार से आगे बढ़ रहा है। यहाँ तक की देश के छोटे छोटे शहरों में भी स्टार्टअप की पहुँच बढ़ी है।आगे प्रधानमंत्री ने कहा की भारत की ग्रोथ स्टोरी का यह टर्निंग पोईंट है,जहां लोग सिर्फ़ जॉब सीकर्स बनने का सपना नहीं देख रहे बल्कि जॉब क्रीएटर्स भी बन रहे हैं। इससे विश्व मंच पर भारत की स्थिति और मजबूत बनेगी। इस अवसर पर जिला महामंत्री दीपक भारद्वाज पता भी धर्मेंद्र कोरी मनोज गर्ग जिला उपाध्यक्ष सत्येंद्र नागर सुनील भाटी गजेंद्र मावीजिला मीडिया प्रभारी करमवीर आर्य सतपाल शर्मा पवन रावल पवन त्यागी सुनील सोनक राजेश ठेकेदार रिंकू भाटी मंडल अध्यक्ष रबी भदौरिया महेश शर्मा मनोज भाटी मनोज प्रधान संजय भाटी सोमेश गुप्ता विचित्र तोमर नेऔर महामंत्री अमित नागर,सोशल मीडिया प्रमुख अखिलेश नागर,मीडिया प्रभारी हरीश शर्मा,अतुल मित्तल,राजेंद्र योगी,अजीत भाटी,तिलक भाटी,कांति गोयल,हरिदत्त शर्मा,मनोज कसाना,ईश्वर सिंह,रजत वर्मा,अनिल मांगलिक,रवि मित्तल,डॉक्टर राजकुमार,सुधीर सिंघल,अशोक वत्स,नानक शर्मा,गौरव जोगी,प्रशांत ठाकुर,निर्देश नागर,प्रेम सिंह,बिल्लू प्रधान,रिंकु नागर, रितिक भाटी व विनोद नागर सहित भारी संख्या में पदाधिकारी,कार्यकर्ता व नगरवासी उपस्थित रहे।
6,925 total views, 2 views today