ग्रेटर नोएडा में स्थापना दिवस पर कार्निवाल की तैयारी, अधिकारियों ने जनता के साथ की चर्चा
1 min readग्रेटर नोएडा, 30 नवम्बर।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की स्थापना दिवस पर ग्रेटर नोएडा कार्निवाल के आयोजन को लेकर प्राधिकरण कार्यालय पर अथॉरिटी के अधिकारियो एवं ग्रेटर नोएडा के सामाजिक संगठनों आर० डब्लूए के साथ एक बैठक की गई।
इस बैठक में विभिन्न सांस्कृतिक एवं खेल कार्यक्रमों के आयोजन की रुपरेखा तैयार की गई। ग्रेटर नोएडा वेस्ट और ग्रेटर नोएडा के निवासियों की भी भागीदारी होगी और भव्य तरीके से इसका आयोजन किया जाएगा । इस बैठक में सीईओ नरेंद्र भूषण , एसीईओ दीपचंद जी , एसीईओ अमनदीप डुली, ओ०एस०डी सचिन सिंह, जी०एम् ए०के अरोरा ,जी०एम् के०आर वर्मा ,जी०एम् सी०के त्रिपाठी, सीनियर मैनेजर सलिल यादव , मैनेजर सुधीर भाटी , फेडरेशन अध्यक्ष देवेंद्र टाइगर, अध्यक्ष राजेश भाटी , अध्यक्ष दीपक भाटी ,अध्यक्ष पप्पी, अध्यक्ष सुधीर लोहर, जितेंद्र मावी, आदित्य घड़ियाल, नेफोमा अध्यक्ष अन्नू ख़ान, रश्मि पाण्डे, विशारद गौतम,
मनजीत सिंह , मनोज गर्ग, विजेंद्र सिंह आर्य , हरेंद्र भाटी , आलोक सिंह एक्टिव सिटीजन टीम की तरफ से मौजूद रहे।
13,700 total views, 2 views today