नोएडा खबर

खबर सच के साथ

नोएडा प्राधिकरण ने 55 महीने में विकास कार्यों पर खर्च किए 18,239 करोड रुपए

1 min read

नोएडा, 30 नवम्बर।

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार 2017 में बनने के बाद से लेकर अब तक नोएडा शहर में विकास कार्यों का लेखा-जोखा नोएडा प्राधिकरण ने जारी किया है प्राधिकरण के मुताबिक 2017 से लेकर अब तक नोएडा प्राधिकरण 18239 करोड रुपए विकास कार्यों पर खर्च कर चुका है इसका पूरा ब्यौरा सिलसिलेवार प्राधिकरण की तरफ से जारी किया गया ह इनमें 13721 करोड रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण कराया जा चुका है और शाक्य कार्य पूरे हो चुके हैं जबकि 3393 करोड रुपए का विकास कार्य चल रहा है।

लोकार्पित / पूर्ण परियोजनायें (रु. 13721 करोड़)

मिली जानकारी के अनुसार 8467 करोड़ की मैट्रो परियोजनायें, जिनमें रु. 5503 करोड़ की नौएडा-ग्रेटर नौएडा एक्वा लाइन मेट्रो, रु. 997 करोड़ की बॉटेनिकल गार्डन-कालिंदी कुंज मेट्रो, रु. 1967 करोड़ की लागत से सैक्टर-32 से सैक्टर-62 ब्लूलाइन ऐक्सटेंशन मेट्रो परियोजना का निर्माण कराया गया है।

पार्किंग स्थल, एलिवेटेड रोड और सब स्टेशन भी

अप्रैल 2017 से अब तक रु. 3062 करोड़ की महत्वपूर्ण परियोजनाओं का लोकार्पण हो चुका है, जिनमें रु.1074 करोड़ की लागत से 12653 कारों की क्षमता की मल्टीलेवल कार पार्किंग का निर्माण रु. 620 करोड़ की लागत से एक एलिवेटेड रोड व दो स्थानों पर पुलों का निर्माण, रु. 474 करोड़ की लागत से दो विद्युत सब स्टेशन एवं विद्युत लाईन का निर्माण रु. 344 करोड़ की लागत से 240 बेड जिला चिकित्सालय / कोविड हॉस्पिटल का निर्माण, रु. 161 करोड़ की लागत से 3 स्थानों पर अण्डरपासों का निर्माण, रु. 189 करोड़ की लागत से इन्डोर स्टेडियम व शूटिंग रेंज का निर्माण एवं शिल्प हाट का निर्माण, रु.82 करोड़ की लागत से शहीद भगत सिंह पार्क, बायोडायवर्सिटी पार्क, औषधी पार्क का निर्माण, रु. 56 करोड़ की लागत से कमान्ड कन्ट्रोल सेन्टर व ट्रैफिक पार्क (पुलिस आयुक्त कार्यालय) का निर्माण रु. 8 करोड़ की लागत से 2 स्थलों पर लाईट एण्ड साउण्ड शो आदि महत्वपूर्ण परियोजनायें पूर्ण कराकर लोकार्पित की गई हैं।

• इसके अतिरिक्त रु. 2192 करोड़ की लागत से सड़क निर्माण, नाली निर्माण, पथ-प्रकाश, विद्युतीकरण, जल / सीवर, उद्यानीकरण एवं यातायात सम्बन्धी कुल 2107 नग कार्य पूर्ण कराये गये हैं।

प्रगतिरत परियोजनाये ( रु. 3393 करोड़)

० रु.3393 करोड़ की लागत से विभिन्न परियोजनायें प्रगतिरत है, जिनमें सैक्टर-82 सिटी बस टर्मिनल का निर्माण, एक्सप्रेस-वे की रिसर्फेसिंग, कोण्डली अण्डरपास का निर्माण, गौवंश आश्रय स्थल, दो नये एस.टी. पी., 50 क्यूसेक गंगाजल परियोजना, दो अण्डरपासों का निर्माण, आई.टी.एम.एस. परियोजना, दो एलिवेटेड रोड एवं एक फ्लाईओवर का निर्माण, हैबिटेट सेन्टर, गोल्फ कोर्स, प्रवेश द्वार आदि का निर्माण आदि सम्मिलित हैं, जो कि निकट भविष्य में पूर्ण कर जनमानस को समर्पित की जायेंगी।

प्रस्तावित परियोजना (रु. 1125 करोड़)

• रु.1125 करोड़ की लागत से एक्वा लाइन मेट्रो परियोजना का कार्य शीघ्र ही प्रारम्भ कराया जाना है।

उपरोक्तानुसार नौएडा प्राधिकरण द्वारा अप्रैल 2017 से अब रु. 13721 करोड़ की परियोजनायें पूर्ण हो चुकी हैं, रु. 3393 करोड़ की परियोजनायें प्रगतिरत हैं एवं रु. 1125 करोड़ की परियोजनायें प्रस्तावित है, जो कि शीघ्र ही प्रारम्भ की जानी है।

 3,803 total views,  2 views today

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.