नोएडा खबर

खबर सच के साथ

कांग्रेस नेत्री पंखुड़ी पाठक ने सेक्टर 122 के श्रमिक कुंज में जाकर सुनी लोगों की समस्याएं

1 min read

नोएडा, 30 नवम्बर।

आज कांग्रेस नेत्री पंखुड़ी पाठक सेक्टर 122 स्थित श्रमिक कुंज वासियों से मिलीं तथा उनकी समस्यायों से रूबरू हुईं। उन्होंने सेक्टर वासियों की जमीनी समस्याओं का ज़ायज़ा लिया तथा इनके निवारण के विषय पर चर्चा भी की। जायज़े के दौरान प्रशासन की साफ़ सफाई प्राधिकरण की कोताही से वहाँ की आम जनता ने उन्हें अवगत कराया तथा इससे निज़ात के लिए अनुरोध जताया। इसके साथ साथ उन्होंने राशन वितरण में हो रही धांधली को भी बताया
इस मौके पर पंखुड़ी पाठक ने यह कहा की सफाई प्राधिकरण की गतिविधियाँ सिर्फ गगन चुम्बी इमारतों तक ही सिमित रह गयी है। यहाँ रहने वाली अधिकांश आम जनता को केवल प्राधिकरण ही नहीं पूरी नोएडा प्रशासन ने नकार रखा है और निमायित रूप से सफाई न होने हेतु इनकी रोज़मर्रा की ज़िन्दगी में होने वाली समस्यों को ताक पर रख रखा है।
गतिविधियों का भी ज़िक्र किया तथा सेक्टर वासियों को आश्वाशन दिया की कांग्रेस सदैव उनके साथ डटकर खड़ी रही है और रहेगी। उन्होंने बताया की कोरोना महामारी के समय हमने सैनिटायजेशन के लिए टैंकर भेजे व डेंगू के प्रकोप के समय जब जन प्रतिनिधि नदारद रहे तो हमने विभिन्न स्थानों पर फोगिंग कराई और आगे भी इसी तरह काम करते रहेंगे।
आज प्रदेश भर में जनता प्रियंका गाँधी जी के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनते देखना चाहती है जिसका अंदाज़ा यहाँ उपस्थित महिलाओं व नौजवानों के उत्साह में साफ़ झलक रहा है।
वहीं कांग्रेस नेता अनिल यादव ने कहा कि जनप्रतिनिधियों ने इस शहर को पूरी तरह से निराश किया है, वह स्वयं को जनता से बड़ा समझने की भूल कर बैठे हैं लेकिन लोकतंत्र में जनता ही माई बाप होती है जिसका एहसास नोएडा में भाजपा के लोगों को आगामी चुनाव में होगा ।
इस मौक़े पर पिछड़ा वर्ग अध्यक्ष अमित यादव, सेवा दल अध्यक्ष अनुपम ओबरोय, निखिल कुमार, हर गोविंद सिंह , सुभाष यादव, बबली नगर, राजेंद्र जी समेत अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 

 13,945 total views,  2 views today

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.